लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट से बिहार में कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। रामनवमी के मौके पर उन्होंने ट्वीट में एक फोटो शेयर की। जिसमें सफेद कागज पर लिखा था, ‘एंट्री नीतीश चाचा’। इस फोटो के साथ तेज प्रताप कैप्शन में लिखा, “राम नवमी के शुभ अवसर पर बहुत जरूरी।”

बता दें कि तेज प्रताप इस ट्वीट के माध्यम से क्या इशारा करना चाह रहे हैं, ये साफ तो नहीं है लेकिन सोशल मीडिया से लेकर बिहार की राजनीति में लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं एक यूजर ने तेज प्रताप के पुराने ट्वीट को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने नो एंट्री नीतीश चाचा लिखा था। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स नीतीश कुमार और तेज प्रताप की साथ वाली फोटो भी शेयर कर रहे हैं।

एक यूजर(@ams171) ने तेज प्रताप यादव के ट्वीट पर लिखा, “कहां करा रहे हैं नीतीश चाचा की एंट्री, आपकी लीला आप ही जाने तेजू भैया।” वहीं एक और यूजर(@Krishna14Neha) ने सवाल पूछा कि नीतीश फिर पलटी मारा क्या? एक यूजर ने लिखा, लग रहा है कि नीतीश चाचा के करीब जा रहे हैं तेज भैया। राजेश कुमार(@RajeshKumar_01) ने पूछा, “कहना क्या चाहते हैं।”

वहीं एक यूजर ने तेज प्रताप पर तंज कसते हुए सवाल किया, “पहले ये तो बताइये.. आप खुद कहां भग लिए धमकी देकर? कि सच में नासमझ निकले? वैसे अब तो आप राजद के पोस्टर से भी गायब होने लगे हैं। और फिर राजनीति से तो नहीं गायब हो जायेंगे?” दरअसल पिछले महीने तेज प्रताप ने बड़ा खुलासा करने की बात करते हुए कहा था कि वो जल्द ही वो उन सभी चेहरों को बेनकाब करेंगे जो उन्हें नासमझ समझते हैं।

बता दें कि तेज प्रताप कई मौकों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते नजर आए हैं। ऐसे में अब उन्होंने ट्विटर पर एंट्री नीतीश चाचा लिखकर लोगों को अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया है।

बता दें कि बिहार में भाजपा के समर्थन से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से जेडीयू और भाजपा के बीच रिश्तों में खटास की खबरें भी सामने आई हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या तेज प्रताप ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार को आरजेडी से गठबंधन करने का न्यौता दे रहे हैं?

वहीं बिहार की राजनीतिक को लेकर तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। लोग परेशान हैं। राज्य सरकार ने जो वादा किया था, उसपर खरा नहीं उतर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार में जनहित के मुद्दे गायब हैं।