बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि मोदी लहर अब ढलान पर है और भारत के लोगों के लिए असल में ‘अच्छे दिन’ की शुरुआत अब हुई है। येचुरी ने कहा, ‘‘हम बिहार के लोगों और महागठबंधन को इस बड़ी जीत की बधाई देते हैं। आखिरकार लोगों के लिए अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में मोदी लहर रुकी थी, फिर केरल में रुकी और अब बिहार में रुकी है।’’
इसके साथ ही येचुरी ने कहा कि इस लहर को सुनामी कहा गया था, लेकिन यह देश के लिए सिर्फ तबाई लेकर आई।

उन्होंने कहा कि साल 2014 से भाजपा देश के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ काम कर रही है। उनका अभियान अब बिहार में उल्टा पड़ गया है।

इस बीच माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि बिहार में महागठबंधन की जीत स्पष्ट संकेत है कि भाजपा-आरएसएस की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है और इसे खारिज कर दिया गया है।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि माकपा बिहार के लोगों को बधाई देती है जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा गठबंधन को करारी शिकस्त दी है। पार्टी ने कहा कि लोगों ने गाय और गोमांस तथा अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण जैसे विभाजनकारी मुद्दों के साथ नरेंद्र मोदी-अमित शाह नीत भाजपा द्वारा कराए गए सांप्रदायिक अभियान को खारिज कर दिया।

पार्टी ने कहा कि जदयू-राजद गठबंधन की निर्णायक जीत स्पष्ट संकेत है कि भाजपा-आरएसएस की राजनीति का लगातार पर्दाफाश हो रहा है। यह इसका भी संकेतक है कि भाजपा की केंद्र सरकार के 18 महीने के रिकार्ड को खारिज कर दिया गया है।

माकपा नेतृत्व ने उम्मीद जतायी कि बिहार का परिणाम दक्षिणपंथी सांप्रदायिक बलों के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान करेगा।