लालू की वापसी : लालू यादव ने बिहार में शानदार वापसी की है। हालांकि, वोट शेयर के लिहाज से वह हमेशा से दौड़ में थे। यहां तक कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उनका वोट पर्सेंटेज 20 से नीचे नहीं गिरा था। लेकिन, सीटों के मामले में लगातार वह पिछड़ रहे थे। पर इस बार राजद विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
केवल संसाधनों के दम पर वोट नहीं पाए जा सकते: भाजपा ने इस चुनाव में काफी संसाधन झोंके थे। प्रधानमंत्री ने 26 रैलियां की थीं। उनकी पूरी कैबिनेट बिहार चुनाव प्रचार में लगी रही। बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता मैदान में डटे थे। खबरों के मुताबिक 27,300 ऑटो, 2100 बसों, 4000 टी-स्टॉल्स आदि के जरिए भाजपा का संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई थी। पार्टी ने 300 से ज्यादा रैलियां कीं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी ने ही करीब 50 रैलियों को संबोधित किया।
लोकल मुद्दा चाहिए, नेशनल नहीं: यहां स्थानीय (लोकल) पर राष्ट्रीय (नेशनल) मुद्दे हावी कर दिए गए। पीएम और अमित शाह ने पूरे चुनाव में सीधा दखल रखा। यहां तक कि पटना में शाह ने दफ्तर बना लिया था। एनडीए ने सीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट नहीं करने का फैसला किया। इन सब बातों से ऐसा संदेश गया मानों यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के और दिल्ली में भाजपा सरकार के कामकाज के तरीकों पर रायशुमारी हो।
एकता की ताकत: विपक्ष की एकता ने एक तरह से उसे जीत की गारंटी दे दी। ज्यादा ताम-झाम के बिना प्रभावी चुनाव प्रचार कर महागठबंधन ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। उनकी (जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस) इस एकता से राष्ट्रीय स्तर पर भी विपक्ष सीख ले सकता है।
कांग्रेस को हल्के में नहीं ले सकती भाजपा: सीटों के मामले में भले ही कांग्रेस अभी बहुत ताकतवर नहीं हुई हो, लेकिन बिहार में उसके प्रदर्शन से भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा होना आसान नहीं दिखता।
सांप्रदायिक सौहार्द की अहमियत : पड़ोसी यूपी में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार ने इस मामले में हालात पूरी तरह काबू में रखा। महागठबंधन को इसका भी फायदा मिला।
ALSO READ:
1- Bihar Election Results LIVE: लालू बोले- नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देकर गुजरात जाना पड़ेगा
2- BJP की हार से खुश हुए पाकिस्तानी, टि्वटर ट्रेंड बना #Bihar, भारत में भी खूब उड़ रहा मजाक
4- BLOG: बिहार में हार पर दिनेश त्रिवेदी ने नरेंद्र मोदी को दीं चार सीख
वीडियो में एनालिसिस