जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसै-वैसे हर दूसरी पार्टी के नेता बिहार में जीत के लिए अपनी जी जान से कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
अब तक इस चुनाव में लालू, नीतीश, मुलायम सिंह, चिराग पासवान, राहुल गांधी और पीएम मोदी के नाम सुनने में आ रहे थे। लेकिन अब इस चुनाव में दो और युवा अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं।
जी हां, हाल ही ही बिहार महागठमबंधन की घोषणा की गई है, जिसमें नीतीश कुमार जदयू से, रामशंकर राजद से अशोक चौधरी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सीटों की घोषणा के लिए प्रेस के सामने आए।
नीतीश ने कहा, समाज के हर तबके और हर समुदाय के लोगों को इसमें शामिल किया गया है। आपको बता दें कि आज बिहार की 242 सीटों का ऐलान कर कर दिया गया है, जिसमें 16 प्रतिशत उम्मीदवार जनरल कोटे से, 55 प्रतिशत ओबीसी से हैं जबकि 14 प्रतिशत उम्मीदवार मुस्लिम भी हैं। एक और सीट का एलान कुछ दिन बाद किया जाएगा।
लिहाजा इस बार बिहार के चुनावी मैदान में लालू के दोनों बेटे भी हिस्सा ले रहे हैं। लालू ने सबसे ज्यादा 48 यादव उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।
उन्होंने अपने बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव दोनों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ेंगे और तेजस्वी राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। मखदूमपुर जहां से मांझी चुनाव लड़ रहे हैं वहां लालू ने सूबेदार दास को चुनाव मैदान में उतारा है।
मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो राजद से 16 सीटों पर और जदयू ने 7 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा है। इस बार लालू ने सबसे ज्यादा 64 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट में जातिगत समीकरणों का पूरा ख्याल रखा गया है।
कई पुराने चेहरों का टिकट कट गया है। मुजफ्फरनगर से जेडीयू के विजेद्र चौधरी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। लालू ने 48, नीतीश ने 14 और कांग्रेस ने दो यादव उम्मीदवार उतारे हैं। जेडीयू ने लालगंज से मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया है।
गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। 12 अक्टूबर को 49 सीटों पर वोटिंग होनी है। इससे पहले पटना में एक कार्यक्रम में मुलाकात के दौरान लालू ने नीतीश को जीत का टीका लगाया।
लालू ने नीतीश से यह भी कहा कि ‘बन जाओ मुख्यमंत्री’। गौरतलब है कि एनडीए में भी सीटों को लेकर काफी खींचतान मची हुई है। वहीं अमेरिकी दौरे के बाद राहुल गांधी भी बिहार का दौरा करने जाएंगे।