बिहार विधानसभा के लिए पांच चरणों में होने वाले चुनाव में पहली बार सभी 62779 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। आयोग खर्च पर नजर रखनेके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा।

चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि राज्य में चुनाव में 323 पर्यवेक्षक होंगे, जिसमें से 243 सामान्य पर्यवेक्षक और 80 खर्च संबंधी पर्यवेक्षक होंगे जो चुनाव के दौरान अवैध धन के प्रवाह पर लगाम लगाएंगे और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेंगे। मतदान केंद्रों पर सौर लैंपों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि राज्य में बिजली चले जाने के दौरान इनका उपयोग किया जा सके। राज्य में बिजली चले जाने की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि बिहार के सभी मतदान केंद्रों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के दायरे में लाया जाएगा। एक भी मतदान केंद्र इससे अछूता नहीं रहेगा। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात होंगे।

रावत ने बताया कि चुनाव आयोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तैनात किए जाने वाले व्यय पर्यवेक्षकों के लिए बुधवार को एक सत्र आयोजित करेगा। 16 सितंबर को आयोजित होने वाले इस सत्र को उम्मीद है कि मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति व ओम प्रकाश रावत संबोधित करेंगे। व्यय पर्यवेक्षकों को चुनाव में खर्चों पर निगरानी रखने के बारे में आयोग के दिशानिर्देशों की जानकारी दी जाएगी।

Also Read…

Bihar Elections 2015 भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची आज: मतभेद मिटे, माने मांझी 

मांझी: अब पूरी तरह संतुष्ट

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए करीब 80 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। ये पर्यवेक्षक विभिन्न केंद्रीय सेवाओं से लिए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 48 अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा से लिए गए हैं और 16 सितंबर को उन्हें सौंपे जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन के दौरान पर्यवेक्षकों को उनकी तैनाती से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र आबंटित किए जाएंगे।

पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान न सिर्फ काले धन के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए चल अचल दस्तों की निगरानी करेंगे, बल्कि शराब व अन्य नशीले पदार्थों के उत्पादन, बिक्री, वितरण एवं भंडारण पर भी कड़ी नजर रखेंगे। पेड न्यूज के मामलों पर भी नजर रहेगी। आयोग ने आयकर विभाग को चुनाव के दौरान हवाई मार्ग के जरिए नगदी के प्रवाह पर रोक लगाने के लिए दिल्ली, पटना और रांची के हवाई अड्डों पर खुफिया इकाइयों को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया है।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच में पांच चरणों में चुनाव होने वाले हैं। मतगणना आठ नवंबर को होगी। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।