बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। इस बीच अनुष्का यादव के बड़े भाई आकाश यादव ने लालू परिवार को चेतावनी दी है। आकाश यादव ने कहा कि हमारी एक छोटी बहन है और जो भी हुआ, बस उन सारी चीजों को देखते हुए हम यही कहेंगे कि प्राइवेसी होनी चाहिए, एक लड़का और लड़की का मामला है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बेहतर होगा कि हम कुछ नंगे भिखमंगों को जवाब दें जो लगातार हमारी बहन की इज्जत पर हमला कर रहे थे।

भगवान की लाठी में आवाज नहीं होती, दर्द होता है- आकाश यादव

आकाश यादव ने कहा, “भगवान की लाठी में आवाज नहीं होती, दर्द होता है, दर्द मिलेगा। पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया और कहा गया कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया। जिन्होंने किया वे इस बारे में बेहतर बोलेंगे। जिनका फोटो है उनका क्या संबंध है, वे बेहतर बोलेंगे। लड़का उस फोटो में है, उनके पिता लालू यादव, उनके भाई ने अपना बयान दिया। मैं उस तस्वीर में लड़की का बड़ा भाई हूं। मैंने अपना पक्ष रखा है। अब जैसे-जैसे वे लोग सवाल खोजेंगे, हम उनका जवाब भी देंगे। तेजप्रताप यादव सामने क्यों नहीं आ रहे हैं?”

आकाश यादव ने कहा कि मैं बार-बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव से यही कह रहा हूं कि अपने पूरे परिवार को किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर बर्बाद होने से बचा लीजिए। आपके घर में बाहरी लोग घुस आए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को बर्बाद करने में जुट गए हैं और नतीजा सामने है।

तेज प्रताप के 5 विवाद जो बताते हैं वो लालू परिवार के लिए मुश्किल बन चुके थे

आकाश यादव ने तेज प्रताप का जिक्र करते हुए कहा, “आपके घर का लड़का जिसने अपने भाई को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्ष किया, आपने बिना मतलब के उसे पार्टी से निकाल दिया। तो चलिए मान लेते हैं कि मजदूर रहे ठाकुर भानु प्रताप के हीरे ने भी बाबू जी के नाम पर अस्पताल बनवाया था तो कल को तेज प्रताप यादव भी वही करेंगे। जो लोग अभी इसका मजा ले रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि तेज प्रताप यादव ही हैं जो जन्मदिन से लेकर सत्तयीसा तक कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते थे और अब पार्टी का मनोबल कौन बढ़ाएगा।”

लालू परिवार को आकाश ने दी चेतावनी

लालू परिवार को चेतावनी देते हुए आकाश ने कहा, “जो स्थिति हमारे संज्ञान में है वो किसी के लिए भी ठीक नहीं होगी। हम घर में हैं और उसके सम्मान में हम खड़े हैं। तेजस्वी यादव तेजप्रताप जी को लेकर आए। मैं भी अपनी बहन के साथ आगे आऊंगा। लालूप्रसाद यादव तेजस्वी को लेकर तेजप्रताप के साथ खड़े होकर बयान दें, तो मैं भी खड़ा होकर जिस भाषा में वे बोलेंगे, मैं भी उसी भाषा में बयान दूंगा।”