JDU अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं। आनंद मोहन के इस तरह से सीएम आवास पर पहुंचने से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

जानकारों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आनंद मोहन जेडीयू में अपने लिए कोई जगह फिक्स करना चाहते हैं। ऐसे में आज उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद भी मौजूद रहीं। हालांकि, पूर्व सांसद ने इस मुलाकात को शिष्टाचार बताने की कोशिश की।

नीतीश कुमार का हाथ थाम सकते हैं आनंद मोहन

माना जा रहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आनंद मोहन नीतीश कुमार का दामन थाम सकते हैं। आनंद मोहन लोकसभा टिकट की लॉबिंग के लिए जेडीयू के साथ जाते दिख रहे हैं। हालांकि, आनंद मोहन से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही है। शिष्टाचार मुलाकात हुई है। JDU जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा देखिए इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। जो भी बातें होंगी, वह बाद में बताई जाएंगी।

आरजेडी से सांसद रहे आनंद मोहन की लालू यादव से दूरी बढ़ गई है इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उनकी पत्नी लवली आनंद अभी भी आरजेडी में हैं। जबकि उनके बड़े बेटे चेतन आनंद शिवहर से आरजेडी के विधायक हैं।

कई बार हो चुकी है नीतीश और आनंद की मुलाकात

इससे पहले भी नीतीश कुमार और आनंद मोहन की कई बार मुलाकात हो चुकी है। नीतीश कुमार इससे पहले सहरसा में उनके गांव भी गए थे। जहां उन्होंने एक मूर्ति का अनावरण किया था। इस दौरान सीएम नीतीश ने उनकी जमकर तारीफ की थी और आनंद मोहन को अपना पुराना दोस्त बताया था।

आनंद मोहन इसी साल जेल से रिहा हुए हैं। साल 1994 में गोपालगंज के डीएम जी.कृष्णैया की हत्या में आनंद मोहन को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में यह सजा आजीवन कारावास में बदल गई। आनंद मोहन को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। 15 साल जेल में रहने के बाद नीतीश सरकार ने उन्हें रिहा करने का फैसला किया, जिसके लिए जेल मैनुअल में बदलाव किया गया।