आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ को विरोधियों ने ‘आर्थिक उगाही यात्रा’ करार दिया है। पटना में पोस्ट लगाए गए हैं जिसमें आरजेडी पर जमकर हमला बोला गया है। ‘हाईटेक बस तैयार हुआ, अतिपिछड़ा शिकार हुआ’ के पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर दिए गए हैं।
दरअसल पोस्टर लगाने से पहले विरोधियों ने यात्रा के लिए इस्तेमाल की जा रही हाईटेक बस पर आरजेडी को घेरा था। विरोधियों ने आरोप लगया कि जिस बस से तेजस्वी इस यात्रा को शुरू की है, वह किसी बीपीएल धारक के नाम पर रजिस्टर्ड है। जेडीयू ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने आर्थिक जालसाजी करके हाईटेक बस को प्राप्त किया है।
इन पोस्टर्स में बस की ड्राइवर सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव हैं तो वहीं उनके बगल में तेजस्वी यादव हैं और वह बस से बाहर झांकते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। बस के सामने की तरफ ‘आर्थिक उगाही यात्रा’ लिखा हुआ है। इसके अलावा बस पर ‘अपनी लाठी, अपना परिवार’ भी लिखा हुआ है। इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा नहीं बल्कि ‘आर्थिक उगाही यात्रा’ निकाल रही है।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा। लेकिन इससे पहले ही सभी दल एक दूसरे पर आक्रमक रवैया अख्तियार कर चुके हैं। बिहार में राजग जिसमें भाजपा, जदयू और लोजपा शामिल हैं वह आरजेडी किसी भी तरह से एक बार फिर सत्ता से दूर रखना चाहेगी। इन तीनों ही दलों ने 2019 का लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था और 40 में 39 सीटें हासिल की थीं। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में अबतक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।