जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर समस्तीपुर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा कि बिहार के सीएम अगर यह बता दें कि सेमीकंडक्टर क्या होता है तो वह उनका जूता अपने सिर पर लेकर चलने को तैयार हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा,”मुझसे जब पूछा गया कि सेमीकंडक्टर जैसी फैक्ट्री बिहार जैसे राज्यों में क्यों नहीं लगती है तो मैंने पत्रकारों को कहा कि बिहार सरकार की पूरी कैबिनेट को बुला लीजिए, नीतीश कुमार भी अगर बता दें कि सेमीकंडक्टर होता क्या है तो हम उनका जूता अपने सिर पर लेकर चलने को तैयार हूं।”
बिहार सरकार को लेकर और क्या बोले प्रशांत किशोर?
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काफी हमले किए। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रम के शिकार हो गए हैं। वह यहां पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार के उस बयान का ज़िक्र कर रहे थे जिसमें नीतीश ने कहा था कि उनकी उम्र 73 साल हो गई है और 100 साल में दुनिया ही खत्म हो जाएगी, इस पर पीके ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि ऐसी बातें दिखाती है कि वह भ्रम के शिकार हो गए हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “यही वजह है कि बिहार की ऐसी दूर्दशा हो गई है। उनसे AI को लेकर सवाल किया जाए या कहा जाए की इससे रोजगार बन रहा है तो वह कहेंगे कि छोड़िए इसे, इस सबसे कुछ होता है?”
‘बिहार को मजबूर बना दिया है’
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा,”10 साल पहले साइकिल बांटी गई उससे बिहार की तरक्की होगी? इस सरकार ने पूरे बिहार को अनपढ़ और मजदूर बना दिया है, नीतीश कुमार जैसे लोग चाहते हैं कि बिहार अनपढ़ बना रहे, तभी जाकर लोग इनको और इनके 9वीं पास तेजस्वी यादव जैसे आदमी को अपना नेता मानेंगे।”