बिहार के शेखपुरा में बिजली का झटका लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार बुरी तरह झुलस गए। एक महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई थी, गांव के कई लोग उस यात्रा में शामिल हुए थे,लेकिन तभी एक बिजली का तार नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। करंट का झटका इतना तेज रहा कि चार अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए।

तार को लाठी-डंडे से छूने की कोशिश

2 मृतकों की पहचान राजू कुमार और विरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान अचानक से एक बिजली का तार नीचे गिर गया था। उस वजह से भगदड़ मच गई थी, तब कुछ पुरुषों ने लाठी-डंडे के सहारे उस तार को हटाने की कोशिश हुई। वो कोशिश ही सबसे बड़ी भूल साबित हुई और कई लोगों का जोरदार करंट का झटका लग गया।

बिहार में कई बार टूटा बिजली का कहर

झटका इतना तेज लगा कि तीन लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और चार लोग बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, यानी कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

बिहार में इससे पहले भी बिजली के तार गिरने से बड़े हादसे हुए हैं। आकाशीय बिजली ने तो राज्य में कई लोगों की जान ली है, हर साल आंकड़ा बढ़ता जाता है।