बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 1266 नए मरीज सामने आए हैं। नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 16305 पहुंच गई है। इससे पहले आठ जुलाई को सबसे अधिक 749 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। बिहार में कोरोना से अबतक 125 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक्टिव 4227 एक्टिव केस हैं।
इधर झारखंड में भी 17 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3683 हो गई है। इनमें से 1393 एक्टिव मरीज हैं। इस बीच, राजधानी रांची के रिम्स में आज तीन और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। जमशेदपुर से एक संक्रमित की मौत हुई है। कुल चार मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
Coronavirus in India Live Updates:
देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। बीते चौबीस घंटे में कोविड-19 के 28,701 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 500 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 8,78,254 हो गई है और 3,01,609 एक्टिव केस हैं। सोमवार (13 जून, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य राज्यो से झारखंड में प्रवेश हेतु ई-पास अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति होगी। सभी सीमाओं का वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। वाहन पास हेतु https://epassjharkhand.nic.in लिंक पर आवेदन किया जा सकता है।
बिहार में एक कोरोना मरीज से 17 लोगों में संक्रमण फैलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया गया है कि बिहटा में रहने वाले आर्य समाज के एक व्यक्ति की चार दिन पहले मौत हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार में कई लोगों पहुंचे थे। हालांकि, अब मृतक के घर में ही कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ऐसे में उन लोगों पर भी खतरा बढ़ गया जो उस अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। बताया गया है कि अब तक 37 लोगों ने जांच कराई है। इनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, अभी कुछ लोगों को रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसे में यहां संक्रमण की चेन बनने का खतरा पैदा हो गया है।
पटना में कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार करने के लिए गंगा घाट पर 15 हजार रुपए लिए जाते हैं। जलाने के लिए शव लेकर परिजन को रात आठ बजे बुलाया जाता है। विद्युत शवदाह गृह को खराब बता कर लकड़ी से जलाने का प्रस्ताव दिया जाता है। इसका चार्ज 20 हजार रुपया बताया जाता है। मोल-भाव करते-करते 15 हजार रुपए पर बात बनती है। ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में मिली है।
पटना में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 90 हो गई है। 90 कंटेनमेंट जोन में कुल 15981 घर आते हैं। पटना सिटी में 20, पटना सदर में 34 जोन है। दानापुर में 21, मसौढ़ी में 7, पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन हैं।
बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। कुछ दिनों पहले कोरोना से रिकवरी रेट 78.5 प्रतिशत तक पहुंच गया था। लेकिन, इसके बाद मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आई है। इसकी वजह से रिकवरी रेट फिलहाल 73 फीसदी की रफ्तार पर है।
पटना में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए 7 दिनों के लॉकडाउन का असर वातावरण पर भी पड़ता दिख रहा है। बीते तीन दिनों में उद्योगों और वाहनों की आवाजाही में कमी आने से राजधानी की हवा एक बार फिर साफ हो गई और सांस लेने लायक है। पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक बार फिर 50 के नीचे आ गया है, जो कि बेहतर स्थिति को दर्शाता है।
बिहार सरकार ने लोगों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों में सतर्कता बरतने और ऐहतियाती उपायों को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की है। सरकार ने लोगों से कहा है कि बिना बहुत जरूरी बाहर न निकलें। मास्क हर वक्त लगाए रखें। घरों और खुद की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है। कुछ महीने पहले तक पार्टी नेता और सीएम नीतीश कुमार के सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार चुनाव कराने की वजह से पीड़ितों की जांच नहीं करा रही है। उनका आरोप है कि पूरे देश में सबसे कम जांच बिहार में ही हो रही है।
झारखंड में कोरोना प्रभावितों का पता लगाने के लिए सरकार ने राज्यव्यापी सर्वे शुरू किया था। इसमें सांस और बुखार-जुकाम के लक्षण वाले 45 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इन्हें कोरोना है या नहीं इस बारे में पता करने के लिए उनके सैंपल्स लिए जाएंगे। झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने इसकी लिस्ट सभी जिलों को भेज दी है। इनकी जांच जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार सरकार ने लाकडाउन के दौरान लौटे मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था के साथ उनके लिए राशन का भी इंतजाम किया है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में राशनकार्ड की पात्रता वाले 35.43 लाख लोगों का पता चला। इसके अलावा 22.27 लाख आवेदन मिले थे। जांच के बाद 23 लाख 27 हजार नये राशन कार्ड बने। इनमें से 13 लाख कार्ड वितरित हो चुके हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 962 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। यह एक दिन में रिकवर होने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले शनिवार को 740 लोग स्वस्थ हुए थे। बिहार में अब तक 11,953 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। बिहार में फिलहाल रिकवरी रेट 73.31 प्रतिशत है।
राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है। रविवार (12 जुलाई) को पटना शहर समेत सभी प्रखंडों में 275 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच, पटना सिटी की एक संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। पटना जिले में अब तक 15 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। जेडीयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस और लोजपा समेत सभी छोटी-बड़ी पार्टियों के बीच चुनावी समीकरण को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज हुई है। दोनों ने एक-दूसरे की पार्टी को कमजोर करार देते हुए निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर...
झारखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। यहां पड़ोसी पश्चिम बंगाल और बिहार से आने-जाने वाले लोगों को संक्रमण की बड़ी वजह माना जा रहा है। इस बीच राज्य का पूर्वी सिंगभूम जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां कुल 666 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, राजधानी रांची में कोरोना के 374 मामले सामने आए हैं। राज्य में हुई कुल 24 मौतों में 5 यहीं हुई हैं। इसके अलावा सिमडेगा में भी 365 केस हैं।
भारत बायोटेक कंपनी द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सिन कोवैक्सिन (Covaxin) पटना स्थित एम्स को उपलब्ध करा दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन सोमवार (13 जुलाई) से इसका ट्रायल शुरू करेगा। शुरुआत में 19 लोगों पर कोवैक्सिन का ट्रायल शुरू होगा, जिसको लेकर रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू हो गया है। एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने 18 साल से लेकर 55 साल तक के लोगों से अपील भी की है कि ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं तो दिए गए मोबाइल नंबर 9471408832 पर संपर्क कर सकते हैं। जानवरों पर सफल ट्रायल के बाद कोवैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा, जिसको लेकर ICMR ने ट्रायल की अनुमति पटना एम्स समेत देश के 12 मेडिकल संस्थानों को दी है।
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल को रांची जिले से जोड़ने वाली सीमा को बंद कर दिया गया है। यहां पर रविवार को ही चेक नाका बनाया गया है। पुलिस कर्मी इन चेक नाकों पर सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं और व्यवसायिक वाहनों को ही जाने की अनुमति दे रहे हैं। इसके अलावा यहां से आने-जाने वाले लोगों के ई-पास देखे जा रहे हैं।
पटना हाइकोर्ट में तैनात 20 में से 18 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले वहां तैनात एक डीएसपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब वहां सभी संबंधित सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा। इसके अलावा हाईकोर्ट में भी सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम चलाया जाएगा।
बिहार के नालंदा में स्थित एकंगरसराय में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल सभी पीड़ितों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं थाने को भी सील करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशन से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों की जांच के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है।
बिहार में कोरोना के कुल 15 हजार से ज्यादा केस हैं। राज्य के सात जिलों में ही प्रत्येक में 500 से ज्यादा केस हैं। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पटना में पाए गए हैं। इसके बाद भागलपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीवान और मुंगेर का नंबर है। इसके बाद आठ जिलों में 400 से ज्यादा केस हैं। इनमें नवादा, नालंदा, समस्तीपुर, गोपालगंज, रोहतास, खगड़िया, कटिहार और दरभंगा शामिल हैं।
बिहार में कोरोना सैंपल की जांच में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। रोहतास जिले के काराकाट से विपक्षी पार्टी राजद के विधायक संजय यादव सहित 45 लोगों का कोरोना का सैंपल कलेक्शन पिछले सप्ताह 6 जुलाई को लिया गया था लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा ही नहीं गया। रोहतास कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पास पहुंचने जा रही हैं।
झारखंड में अबतक 1,82,708 सैम्पल कलेक्ट किये गए हैं, जिनमें से 1,76,858 सैम्पल की जांच हुई है। 5850 सैम्पल जांच के लिए पेंडिंग पड़े हैं। पिछले 5 दिनों में राज्य में 786 नए संक्रमित मिले हैं। यही वजह है कि राज्य में कोरोना का ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हो गया है। देश में यह 3.43 प्रतिशत है, जबकि झारखण्ड में अब यह 4.16 फीसदी हो चुका है। नए मरीज मिलने के बाद राज्य का रिकवरी रेट भी घटकर 61.58 प्रतिशत रह गया है। झारखण्ड में कुल कोरोना पॉजिटिव में से 2212 प्रवासी मजदूर मरीज हैं। वहीं 30110 संदिग्ध फिलहाल सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। 274038 संदिग्धों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
भारत बायोटेक कंपनी द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सिन कोवैक्सिन (Covaxin) पटना स्थित एम्स को उपलब्ध करा दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन सोमवार (13 जुलाई) से इसका ट्रायल शुरू करेगा। शुरुआत में 19 लोगों पर कोवैक्सिन का ट्रायल शुरू होगा, जिसको लेकर रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू हो गया है। एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने 18 साल से लेकर 55 साल तक के लोगों से अपील भी की है कि ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं तो दिए गए मोबाइल नंबर 9471408832 पर संपर्क कर सकते हैं। जानवरों पर सफल ट्रायल के बाद कोवैक्सिन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा, जिसको लेकर ICMR ने ट्रायल की अनुमति पटना एम्स समेत देश के 12 मेडिकल संस्थानों को दी है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के शीघ्र स्वास्थ होने की रविवार (12 जुलाई) को कामना की। इस बीच, राजधानी रांची के रिम्स में आज तीन और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है। जमशेदपुर से एक संक्रमित की मौत हुई है। कुल चार मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
शनिवार को कोरोना से राज्य में 13 लोगों की मौत हो गई। पटना जंक्शन पर तैनात एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर की कोरोना से मौत हो गई। पटना एम्स में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गिरिडीह (झारखंड) और पटना सिटी के चार मरीजों की मौत हुई। एनएमसीएच में पटना व सीतामढ़ी की महिलाओं की मौत हुई। उधर, दरभंगा, भागलपुर, वैशाली और सहरसा में भी सात की मौत की जानकारी मिली। इसके साथ मौत का आंकड़ा 146 हो गया है।
पटना हाइकोर्ट में तैनात 20 में से 18 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले वहां तैनात एक डीएसपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब वहां सभी सम्बन्धित सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समस्तीपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने 12 से 20 जुलाई तक सभी दुकानों पर ताला लगाने का फैसला किया है।
झारखंड में नए संक्रमित में सबसे ज्यादा गढ़वा के 21 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा पूर्वी सिंहभूम और रांची के 20-20, चतरा के 14, कोडरमा के 13, बोकारो के 6, देवघर के 2, धनबाद के 5 दुमका के 1, गिरिडीह के 7, गोड्डा के 1, गुमला के 8, हजारीबाग के 4, जामताड़ा के 2, लातेहार के 3, लोहरदगा के 5, पाकुड़ के 3, पलामू के 7, रामगढ़ के 10, , साहेबगंज के 4, सरायकेला के 4, सिमडेगा के 1 और पश्चिमी सिंहभूम के 1 लोग है। रांची के संक्रमितों में निजी अस्पताल का एक डॉक्टर और जैप का डीएसपी है।
झारखंड में 162 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3663हो गई है। इनमें से 1383 एक्टिव मरीज हैं। शनिवार को तीन मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें कतरास के रहने वाले दो सगे भाई भी शामिल हैं।
यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोविड-19 के मामले 26,000 से ज्यादा सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 551 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 223 महाराष्ट्र से, 70 कर्नाटक से, 69 तमिलनाडु से, 34 दिल्ली से, 26 पश्चिम बंगाल से, 24 उत्तर प्रदेश से, 17 आंध्र प्रदेश से, 12 बिहार से, 10-10 गुजरात और जम्मू-कश्मीर से, नौ तेलंगाना से, आठ-आठ असम और पंजाब से तथा सात हरियाणा से हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में छह-छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ओडिशा में पांच, गोवा में तीन, केरल में दो और पुडुचेरी तथा त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
देश में रविवार (12 जुलाई) को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं। वहीं, एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि देश में 2,92,258 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। अधिकारियों ने कहा, “अब तक करीब 62.93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।” संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
ईएसआई हॉस्पिटल बिहटा में 300 बेड का एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। वहां इंदिरा गांघी आयुर्विज्ञान संस्थान ( आईजीआईएमएस) के 9 डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आईजीआईएमएस प्रशासन को इन डॉक्टरों को शीघ्र रिलीव करने का निर्देश दिया है। इन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति वहां तीन महीने के लिए होगी।
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 6 और मेडिकल कॉलेजों से उनके आधे बेड को आइसोलेशन वार्ड के लिए इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। तीन अस्पतालों को पहले ही कोरोना केंद्रित अस्पताल बनाया गया है वहीं, एम्स पटना को भी अब इस श्रेणी में रखा गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री आवास पर भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक यहां 80 लोग से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जानकरी के मुताबिक सीएम आवास के कैंटीन में तैनात कर्मी से लेकर सचिव के ड्राइवर तक कोरोना संक्रमित हैं। सीएम आवास पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद टेस्ट के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के कर्मियों का भी सैंपल लिया गया है।
राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है। शनिवार (11 जुलाई) को पटना शहर समेत सभी प्रखंडों में 275 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस आकड़े को मिलाने पर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2163 हो जाती है। इस बीच, पटना सिटी की एक संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। पटना जिले में अब तक 21 लोगों की जान कोरोना की वजह से हो चुकी है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 740 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 10991 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। उधर, डेहरी के बीजेपी विधायक सत्य नारायण सिंह, मुजफ्फरपुर में जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह, भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी, पटना में भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी का अब पटना में इलाज होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में मरीज 73.08 प्रतिशत की दर से ठीक हो रहे हैं और अब तक 10,991 लोग ठीक हो चुके हैं।
बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार भागलपुर के दो और पटना, भोजपुर, पश्चिमी चम्पारण और दरभंगा जिले के एक-एक मरीज की कोरोना वायरस मौत हुई। एक मामला सहरसा से सामने आया है। संक्रमण के नए (709) मामलों में से पटना के 133, भागलपुर के 75, नवादा के 69, जमुई के 39 और गया और मुजफ्फरपुर के 38-38 मामले हैं।
शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के लोगों की भी कोरोना जांच की गई और सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई अर्थात सभी कोरोना मुक्त पाये गये।
झारखंड स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में गिरिडीह में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24 हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण के 145 नये मामले दर्ज किये गये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3663 हो गयी है।
अब तक राज्य में 3663 संक्रमितों में से 2212 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद शनिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,039 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से गिरिडीह में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि इस महामारी के 145 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3663 हो गयी।