Bihar Election Results: बिहार चुनाव परिणाम पर पूर्व राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता पवन वर्मा ने अपनी राय दी है। उनका मानना है कि इसमें कोई शक नहीं कि जेडीयू की सीटें कम हुई मगर चुनाव में पार्टी पहले से रची गई एक साजिश का शिकार हुई थी। उन्होंने एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान के नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने की तरफ संकेत दिया।
पूर्व सांसद ने एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार चुनाव काफी दिलचस्प रहे। एनडीए को बहुमत मिला। चुनाव में भाजपा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया मगर उसका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में आरजेडी नेविश्वसनीय प्रदर्शन किया मगर ये उम्मीद के अनुसार नहीं था। जेडीयू की कम सीटें आने और राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी बनने पर उन्होंने कहा, ‘मेरी राय में जेडीयू चिराग पासवान के जरिए सुनियोजित साजिश का शिकार हुई। उनका रोल एनडीए में नीतीश कुमार के रोल को कम करना था।’
Coronavirus India LIVE Updates
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलेजपी प्रमुख चिराग पासवान प्रदेश के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार से मतभेद के चलते एनडीए से अलग हो गए थे। उन्होंने कहा था कि नीतीश ने इतने सालों तक राज्य का सीएम रहते हुए कोई विकास कार्य नहीं किया। नाली-सड़क बनवाने को विकास नहीं कहा जाता है।
चिराग ने कहा था कि वो एनडीए में रहकर नीतीश को दोबाार सीएम नहीं बनवाना चाहते। चुनाव से पूर्व उन्होंने कहा कि वो भाजपा के साथ बने रहेंगे और नीतीश को हराएंगे। चिराग ने अधिकतर उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जहां जेडीयू उम्मीदवार चुनावी मैदान में था। कहा जाता है कि चुनाव में चिराग में दो दर्जन से अधिक सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार को सीधा नुकसान पहुंचाया।
10 नंवबर को चुनाव परिणाम में जेडीयू राज्य में 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई। 75 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनी और भाजपा को 74 सीटों पर विजय प्राप्त हुई।