बिहार में नीतीश कुमार सरकार के लिए एक कांग्रेस विधायक ने शर्मिंदगी की स्थिति खड़ी कर दी। एक स्टिंग वीडियो में कांग्रेस विधायक मेहमानों को शराब ऑफर करते नजर आए। स्टिंग ऑपरेशन एक न्यूज चैनल ने किया। बता दें कि नीतीश सरकार ने इसी महीने राज्य में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।
वीडियो सामने आने के बाद नरकटियागंज से कांग्रेस विधायक विनय वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वीडियो में वे कह रहे हैं,’ मेरे पास पूरा स्टॉक है, जिसे में लगातार भरता रहता हूं। मैं आपको शराब पिलाता हूं। यदि आप पीना चाहते हैं तो मैं आपको मेरे घर पर पिला सकता हूं। हमारे पास जो पहले से पड़ी है उसे फेंक कैसे सकते हैं। हमें इस काम में लेना होगा।’
वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने मंगलवार को विनय वर्मा के घर पर छापा मारने का आदेश दिया। हालांकि छापे में विधायक के घर में शराब नहीं मिली। आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया गया। विनय वर्मा ने बताया,’ मुझे पटना में होटल में बुलाया गया था। कुछ लोग शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ बोल रहे थे। जब मैंने सरकार का पक्ष लिया तो उन्होंने मुझे उकसाया। मुझे स्टिंग ऑपेशन की जानकारी नहीं थी।’
बता दें कि शराबबंदी कानून के अनुसार, बिहार में शराब पीना और किसी को ऑफर करना अपराध है। दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा और एक से 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। बिहार विधायकों ने विधानसभा में शराब न पीने की शपथ भी ली थी।
Read Also: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप फिल्म में बने CM, कभी मीडिया से बात करने में भी हिचकते थे