बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना में जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल पर हंस पड़े। दरअसल पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें सत्ता में कोई इंटरेस्ट नहीं है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
इस सवाल पर नीतीश कुमार ने हंसते हुए कहा कि उनकी पार्टी(कांग्रेस) को चलाना उन लोगों का काम है। किसी के बारे में कोई क्या सोचता है, उससे हमें क्या मतलब। उसमें हमें कोई हस्तक्षेप नहीं करना। वो जैसा चाहे वैसा चलाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि वो जैसा काम कर रहे हैं, वो तो दिख ही रहा है ना कि कहां जा रहे हैं। नीतीश कुमार इतना कहकर हंसने लगे और कहा कि हमको कुछ नहीं कहना है कि, जिसका जो मन करे सो करे।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कुछ महीने पहले इसमें राहत दी गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि बढ़ती कीमतों पर तुरंत कुछ कह सकें। बढ़ते दामों पर आगे की बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तेल की कीमतों पर जरूर गौर करेगी। इसपर तत्काल कुछ कर पाये, ऐसी कोई बात नहीं है।
वहीं नीतीश कुमार से केंद्र में जाकर राजनीति करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है। मैं नालंदा निजी यात्रा पर जा रहा हूं। वहां के लोगों ने वोट देकर कई बार मुझे जीत दिलाई है। मैं पिछले 16 सालों से बिहार की सेवा कर रहा हूं। नीतीश कुमार ने कहा, “यह सब बेकार की बातें हैं, इन्हें इग्नोर कीजिए। कब, कहां कौन क्या बातें कर रहा है, ध्यान मत दीजिए। यह सब कोई खास बात नहीं है।”
दरअसल केंद्र की राजनीति को लेकर पिछले दिनों नीतीश कुमार ने एक बयान से अटकलों का बाजार गर्म कर दिया था। नीतीश कुमार से सवाल किया गया था कि क्या वो लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं? उन्होंने इसपर कहा था कि सब जगह का सदस्य बना हूं, बस अब राज्यसभा ही बचा है। इस बयान के कयास लगाए जाने लगे थे कि वो केंद्र की राजनीति में दखल देने वाले हैं।
