बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुटकीले अंदाज में लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, नए साल के मौके पर बुधवार को सीएम हाउस 1 अन्ने मार्ग पर सीएम से मिलने के लिए कई वरिष्ठ लोग पहुंचे थे। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से लेकर कई अधिकारी, पत्रकार मौके पर मौजूद थे। इस दौरान सीएम आवास पर लगाए गए पेड़ और आवास को हरा भरा बनाने की चर्चा चल रही थी।

नीतीश कुमार को इस दौरान एक पत्रकार ने याद दिलाया कि सीएम आवास में जहां नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते थे। वहा पीपल का पेड़ हुआ करता था। एक बार लालू यादव ने उस पेड़ में भूत बांधने की बात कही थी। हंसी मजाक के बीच नीतीश कुमार ने बताया कि साल 2006 में जब वह मौजूदा सीएम आवास देखने गए थे तो उनसे पहले सीएम राबड़ी देवी और लालू यादव ने आवास छोड़ते हुए आवासीय परिसर से 2 फीट मिट्टी लेकर गए थे। नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि घर के दीवारों पर छोटी-छोटी पुड़िया रखी गई थी। नीतीश कुमार ने कहा कि उनके लिए यह सब चीजें समझ के बाहर थी।

जब लालू बोले सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं: नीतीश कुमार ने  इस दौरान एक और वाकया सुनाया।  उन्होंने बताया कि जब वह मनमोहन सरकार में लालू यादव रेल मंत्री बने तो  नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान मजाकिया लहजे में कहा था कि वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं। आगे नीतीश कुमार ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर भूत प्रेत के बारे में नहीं मानते हैं। उन्होंने नए साल पर सभी को शुभकामनाएं दी और अपनी बातों को विराम दिया।

[bc_video video_id=”5802405328001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]