मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए पटना सचिवालय पहुंचे, लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचते ही लिफ्ट रुक गई। क्योंकि उस समय वहां कुछ समय के लिए लाइट चली गई।
ऐसे में सीएम को बिजली आने की वापसी तक लिफ्ट में फंसे रहना पड़ा। हालांकि लिफ्ट में वे अकेले नहीं बल्कि सुरक्षाकर्मी और लिफ्टमैन भी था। लेकिन जब तक लाइट नहीं आई तब तक सीएम नीतीश को लिफ्ट में लिफ्टमैन के साथ अफना समय बिताना पड़ा।
कुछ देर बाद जब लाइट आई तो नीतीश कुमार बाहर आए तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश ने बाहर निकलने के बाद इंजीनियर और लिफ्टमैन को बुलाकर बाहर निकलने की व्यवस्था के बारे में पूछा और जीएम को भी आगे से ऐसी घटना दोबारा न होने की हिदायत दी।
गौरतलब है इससे पहले पटना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसी तरह लिफ्ट में फसे थे। लेकिन शाह आधा घंटे तक जबकि नीतीश कुमार को सिर्फ 2 से 3 मिनट तक लिफ्ट में रहना पड़ा।