Bihar: बिहार की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। आरजेडी ने रामगढ़ विधानसा सीट से जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा इमामगंज सीट से आरजेडी ने रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी को प्रत्याशी बनाया है।

बिहार में विधानसभा की सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के तहत कम्युनिस्ट पार्टी और आरजेडी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाकपा ने तरारी सीट से राजू यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बेलागंज से आरजेडी के विश्वनाथ यादव को मौका दिया गया है। विश्वनाथ यादव सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं।

चुनाव आयोग ने किया था उपचुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा सीटों के लिए चुनावों का ऐलान किया है। आयोग ने 15 राज्यों के की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इनमें से 4 विधानसभा सीटें बिहार की भी हैं।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नागपुर साउथ वेस्ट से लड़ेंगे फडणवीस

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बिहार की बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर तय की गई है। बता दें कि इसी दिन झारखंड के पहले चरण की वोटिंग भी होनी है।

चारों सीटें जीतने का प्लान बना रहा विपक्ष

बता दें कि चार में से तीन सीटें महागठबंधन के कोटे की हैं और एक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी की है। ऐसे में इंडिया गठबंधन की कोशिश है कि इन सभी सीटों पर कब्जा किया जाए, जिससे विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच एकता और मजबूती का संदेश दिया जा सके।

बता दें कि बीते दिन शनिवार को एनडीए ने तीन सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए थे। इमामगंज सीट से हिंदुस्तानी आवाम पार्टी की नेता दीपा मांझी को चुनाव में उतारने का प्लान बनाया गया है, तो वहीं बीजेपी तरारी सीट से विशा प्रशांत और रामगढ़ सीट से अशोक कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है।