Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज चुनावी पर्यवेक्षकों के साथ अहम बैठक की। दिल्ली के द्वारका में स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में हुई थी। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त और आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को संबोधित किया और उन्हें अहम दिशानिर्देश भी दिए।

चुनाव आयोग ने इस बैठक में स्पष्ट किया है कि बिहार चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनाव पार्दर्शिता और निष्पक्षता के साथ होने चाहिए। इन दिशानिर्देशों में कहा गया कि मतगणना केंद्रों की सुरक्षा और भीतर आने-जाने वालों की निगरानी के लिए सख्त व्यवस्था की जाएगी और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा।

आज की बड़ी खबरें

‘किसी भी अनियमितता की तुरंत दो सूचना’

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस अहम बैठक में, मुख्य चुनाव आयुक्त ने बैठक में पर्यवेक्षकों को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पर सख्त नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी अनियमितता की तुरंत सूचना दी जाए। इसके अलावा सभी केंद्रों पर CCTV कैमरों से निगरानी करने और मीडिया कर्मियों के लिए निर्धारित मानक के अनुसार प्रवेश देने की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: ‘नक्शे में दिखना है, तो छोड़ दो आतंकवाद’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी

जनता का कायम रहे विश्वास

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की शिकायत या विवाद का तुरंत और निष्पक्ष निपटारा कर दिया जाए। चुनाव की प्रक्रिया को मजबूत और विश्वसनीय बनाने के लिए पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ा दिया गया है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास कायम रहे।

यह भी पढ़ें: बच्चों को कफ सिरप देने को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, साधारण बीमारियों के लिए दी सलाह

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बैठक के बाद अब अगले दो दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम बिहार जाएगी। वे बिहार में चुनावी प्रक्रिया की अंतिम दौर की तैयारी का जायजा लेंगे।

अनुमान है कि विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग की टीम के दौरे के बाद ही होगा और अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बिहार चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची पत्नी गीतांजलि, गिरफ्तारी पर उठाए सवाल