बिहार की राजनीति में नीतीश-लालू के साझा मंच पर लगाए जा रहे कयास को लेकर आज पूर्ण विराम देते हुए दोनों नेताओं ने पटना में साझा प्रेस का कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बटवारे पर मुहर लगा दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीटों को लेकर हमारी आपसी सहमति बन गई है। जेडीयू और आरजेडी जहां 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं सहयोगी कांग्रेस को 40 सीटें दी गई हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान आरजेडी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फूहड़ भाषा का जवाब 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान की रैली में दिया जायेगा। महागठबंधन आगामी 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में महारैली करने जा रही है।

कांग्रेस की तरफ से प्रदेश के प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक 40 सीटें लड़ने को मिली है। आगामी 30 अगस्त की रैली में कौन नेता शामिल होगा इसका फैसला पार्टी स्तर पर लिया जाएगा।