बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार (16 अगस्त, 2019) को पुलिस ने उनके नवादा स्थित पुश्तैनी घर पर छापेमारी की, जिसमें एके-47 राइफल और 26 जिंदा कारतूस के साथ दो हैंड ग्रेनेड (जिंदा बम) बरामद हुए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिलहाल पुलिस टीम मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स (खोजी कुत्ते) को बुलाया, जबकि एंटी टेररिज्म स्क्वॉड और स्पेशल टास्क फोर्स का भी एक-एक दल मौके पर पहुंचा।
विधायक के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई एसपी (ग्रामीण) कंटेश कुमार मिश्रा के दिशा-निर्देशन में हुई, जिनकी टीम ने सिंह के आवास से हथियार बरामद किए। छापेमारी के दौरान विधायक और उनके परिजन वहां नहीं मौजूद थे।
सूत्रों के हवाले से स्थानीय रिपोर्ट्स में बताया गया- छापेमारी सुबह 11 बजे के आसपास शुरू हुई थी। सिंह के इस मकान में तब एक बुजुर्ग था, जो कि वहां की देख-रेख करने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है। पुलिस के आने पर उन्हीं ने दरवाजा खोला था और जांच में सहयोग किया था।
[bc_video video_id=”6039817375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि अनंत सिंह, बिहार के दबंग नेताओं में गिने जाते हैं। जेडी(यू) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लंबे समय से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। यही वजह है कि उन्होंने इस साल के आम चुनाव में नीतीश के चहेते लल्लन सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी नीलम देवी को मुंगेर सीट से मैदान में उतारा था।
इसी बीच, अनंत सिंह ने जेडीयू नेता लल्लन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है- ये जो सब हो रहा है, वह लल्लन सिंह के इशारों पर हो रहा है। वह नहीं चाहते हैं कि मैं आगे 2020 का चुनाव लड़ूं। हालांकि, सिंह ने आगे बताया कि उन्हें सीएम से इस मसले में न्याय मिलने की आस है।