लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से बिहार में सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को बिहार के भागलपुर के बरारी में तीन अलग-अलग जगहों पर दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। रविवार को बरारी गंगा नदी घाट पर नवरात्र का पहला दिन होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। इसी दौरान हनुमान घाट पर मंदिर की दीवार अचानक गिर गई। कई लोग दीवार के मलबे में दब गए जिसके बाद भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह , अंचलाधिकारी सोनू भगत पुलिस बल के साथ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि कई लोगों को मलबे के अंदर से सुरक्षित निकाला गया। मरने वालों की पहचान विवेक प्रकाश (38), क्षितिज कुमार (24), और विकास चंद्र दास (50) के तौर पर हुई है। ये तीनों भागलपुर के ही रहने वाले है।

वहीं,दूसरी ओर बरारी इलाके में ही वन महकमा (सुंदर वन ) की एक दीवार पास की झोपड़ी पर गिर गई जिसके चलते झोपड़ी में नींद में सो रहे शुकदेव दास (70) की मौके पर ही मौत हो गई। और चार अन्य लोग घायल हो गए।

वहीं, थाना बरारी इलाके के ही महाराज घाट के नजदीक बुनिल वर्मा के मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में शिव ठाकुर (45) और इसकी बेटी सलोनी कुमारी (10) बताई जाती है। अंचलाधिकारी सोनू भगत के मुताबिक छहों मृतकों को सरकारी नियमानुसार आपदा के तहत चार-चार लाख रुपए बतौर मुआवजा दिया जाएगा। ज़िलाधीश बताते है कि ज़िले के नौगछिया, गोपालपुर, रंगरा, सुलतानगंज, बिहपुर, नारायणपुर, सबौर, नाथनगर और पीरपैंती सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित है।

इस्माइलपुर और गोपालपुर के प्रखंड व अंचल दफ्तर , थाना, भागलपुर विश्वविद्यालय , इंजीनियरिंग कालेज बगैरह में बाढ़ का पानी भरा है। वहां नावें चल रही है। इन इलाकों के हजारों लोग अपने घर छोड़ जहां-तहां शरण लिए है। ऊपर से बारिश कहर बरपा रही है। बचाव व राहत के काम चल रहे है। लेकिन शरण लिए लोगों की तायदाद के हिसाब से यह नाकाफी है।

गौलतब है कि गंगा नदी के उफान और भारी बारिश की वजह से भागलपुर के ज़िलाधीश प्रणब कुमार ने धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं। जिले के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखने के लिए कहा गया है। बारिश के चलते ढाई सौ गांव की लगभग दो लाख से ज्यादा की आबादी बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग रेल अलर्ट भी जारी किया है।