महाराष्ट्र में एटीएस ने बड़ी छापेमारी की है। रविवार दोपहर मुंबई के बोरीवली इलाके में एटीएस ने छापेमारी की है। इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से 4 बंदूक भी बरामद की गई है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
महाराष्ट्र एटीएस ने दी जानकारी
सभी 6 व्यक्ति एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए मुंबई आए थे। महाराष्ट्र एटीएस ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में छापा मारा गया और यहां से 6 लोगों की गिरफ्तार किया गया। एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास तीन बंदूके और 36 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
एटीएस ने सभी आरोपियों को लिया हिरासत में
एटीएस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। एटीएस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर में यह सभी यहां पर क्यों रुके थे और उनका क्या मकसद था? सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर एटीएस की टीम जांच कर रही है।
बता दें कि जनवरी महीने की 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। उसको ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। साथ ही राज्य की इंटेलिजेंस एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। एटीएस की नजर सभी संदिग्धों पर है।
एटीएस सभी संभावित पहलुओं पर कर रही जांच
एटीएस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। उनके आतंकवादी संगठन से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है और उनकी हिट लिस्ट में कौन-कौन लोग शामिल है, इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपियों से अधिकारी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके पास से जो हथियार बरामद हुए हैं, वह कहां इस्तेमाल करने वाले थे। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी का नाम नहीं बताया गया है और प्रथम दृष्टया आरोपियों का किसी आतंकवादी संगठन से संबंध नहीं सामने आया है।