Chhattisgarh News: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने सोमवार को कथित शराब घोटाले के मामले में 14 ठिकानों को पर छापेमारी की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य तक का नाम भी शामिल था। उनके भिलाई वाले घर पर ईडी के एक्शन ने सियासी पारा भी बढ़ा दिया है। वहीं ईडी ने चैतन्य के घर से क्या-क्या जब्त किया, इसको लेकर भूपेश बघेल ने जानकारी भी दी है।
यह पहला मौका नहीं है कि जब ईडी की छापेमारी चैतन्य से जुड़े किसी ठिकाने पर हुई है। पिछले साल जब बघेल ने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के बारे में पत्र लिखा था, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके और “उनके राजनीतिक करियर को खत्म किया जा सके। उसके कुछ दिनों बाद दुर्ग में पुलिस ने भिलाई के एक प्रोफेसर की हत्या के प्रयास के सिलसिले में चैतन्य से पूछताछ की थी।
एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर रहे चैतन्य
बता दें कि चैतन्य बघेल कांग्रेस के सदस्य तो हैं लेकिन उन्होंने एक्टिव पॉलिटिक्स से दूरी बना रखी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चैतन्य के चुनावी राजनीति में आने की प्लानिंग की थी। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि पिछले साल, जब बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए उतरे थे, तो प्लान था कि अगर वे जीतेंगे तो उनकी सीट पर चैतन्य बघेल को पाटन से विधानसभा भेजने की तैयारी की जाएगी लेकिन भूपेश बघेल हार गए।
भूपेश बघेल ने बताया- क्या क्या ले गए ED के अधिकारी
चैतन्य बघेल के ठिकानों पर हुई रेड को लेकर उनके पिता और राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया और बताया कि ईडी उनके घर से क्या क्या जब्त करके ले गई है। उन्होंने लिखा कि ED घर से चली गई है। उन्हों कहा कि मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं।
जब्त हुई चीजों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मंतूराम और डॉ पुनीत गुप्ता (डॉ रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव ले घए हैं। डॉ रमन सिंह जी के पुत्र अभिषाक सिंह की सेल कंपनी के कागज भी ईडी ले गई है। इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश इन हैंड” मिलाकर लगभग 33 लाख रुपए, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य बात यह है कि ED के अधिकारी कोई ECIR नंबर नहीं दे पाए हैं।
लड़कियों की स्कूल छोड़ने की समस्या को रोकने के लिए लॉन्च हुई थी साइकिल योजना
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि बघेल के चार बच्चों में से एक चैतन्य ने कभी कोई पार्टी पद नहीं संभाला है और वह परिवार की सब्जी की खेती की देखभाल करते हैं। वह पहले रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े थे।
‘पंजाब में रोकने की साजिश’
कांग्रेस नेताओं के आवास पर छापेमारी पर पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व सीएम कार्यालय ने एक्स पर कहा कि जब सात साल से चल रहा एक झूठा मामला कोर्ट में खारिज हो गया, तो आज ईडी के मेहमान पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई आवास में घुस गए। अगर कोई इस साजिश के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
इस मामले में कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने भी बीजेपी की आलोचना की और उस पर सुर्खियां बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि आज जब संसद सत्र शुरू हो रहा है, तो चारों ओर से घिरी भाजपा ने सुर्खियां बदलने और टैरिफ, गिरती अर्थव्यवस्था, मतदाता सूची धोखाधड़ी आदि से देश का ध्यान हटाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भूपेश बघेल जी के घर पर ईडी से छापा मरवाया। कांग्रेस से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।