भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। छात्रों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने उन्हें पॉर्न फिल्म देखने और फिर फिल्म के दृश्यों की नकल करने को बाध्य किया। इस संबंध में छात्रों ने शनिवार को रैगिंग विरोधी हैल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।
Read Also: ‘मर्दों में बढ़ती हवस की भूख से बढ़ रहा पॉर्न का धंधा’
शिकायतकर्ता और आरोपी छात्र आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों में से चार सैकंड ईयर और एक थर्ड ईयर का छात्र है। जानकारी के अनुसार सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को अपने हॉस्टल रूम में बुलाया और जबरदस्ती पॉर्न फिल्म दिखाई। इसके बाद फिल्म के दृश्यों की नकल करने को कहा। कुछ छात्रों का कहना है कि आरोपी नियमित रूप से उन्हें परेशान करते थे। फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन मैनेजमेंट ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की इसके चलते आरोपियों का हौंसला बढ़ गया।
Read Also: फिर अनलकी? कृत्रिम अंग की बदौलत पहली बार करने वाला था सेक्स, पैर टूटने से टली योजना
वहीं प्रशासन ने बताया कि पहले उन्हें इस तरह की कोर्इ शिकायत नहीं मिली थी। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अप्पू कुट्टन ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली है और इस पर कार्रवाई की जा रही है।

