Bhiwani (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: भिवानी की सीट पर घनश्याम सराफ ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई। उन्हें 67087 वोट मिले। कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। बल्कि कांग्रेस ने गठबंधन के तहत यह सीट सीपीआईएम को दी है। सीपीआई एम की ओर से ओम प्रकाश ने यहां चुनाव लड़ा और वह 32714 वोट की कमी से यह चुनाव हारे। आम आदमी पार्टी की इंदू को केवल 17573 वोट मिले।

भिवानी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। पिछले तीन चुनाव से यहां पर बीजेपी की जीत हो रही है। अहम बात यह है कि भिवानी सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है

भिवानी विधानसभा सीट पर 2,20,000 से अधिक वोटर हैं। भिवानी विधानसभा सीट पर शहरी मतदाताओं की संख्या 1 लाख से अधिक है। बीजेपी ने भिवानी विधानसभा सीट से अपने वर्तमान विधायक घनश्याम सराफ को मैदान में उतारा था। तो वहीं सीपीआईएम ने ओम प्रकाश को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने इंदु शर्मा को उम्मीदवार बनाया था।

2019 में बीजेपी ने लगाई थी हैट्रिक

2019 के विधानसभा चुनाव में भिवानी विधानसभा सीट से बीजेपी के घनश्याम सराफ ने 27,884 वोटों से जीत हासिल की थी। बीजेपी के घनश्याम सराफ को 61,704 वोट मिले थे जबकि जेजेपी के शिव शंकर भारद्वाज को 33,820 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह हालूवासिया को 18,682 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीघनश्याम सराफ61,704जीते
जेजेपीशिव शंकर भारद्वाज33,820हारे
कांग्रेसअमर सिंह हालूवासिया18,682हारे

2014 में भी बीजेपी को मिली थी जीत

2014 के विधानसभा चुनाव में भी भिवानी से बीजेपी ने जीत हासिल की थी। भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम सराफ को 50,020 वोट मिले थे तो वहीं आईएनएलडी की निर्मला सराफ दूसरे नंबर पर रही थीं, जिन्हें 21423 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के शिव शंकर भारद्वाज थे, जिन्हें 17018 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीघनश्याम सराफ50,020जीते
आईएनएलडीनिर्मला सराफ 21423हारे
हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टीशिव शंकर भारद्वाज17018हारे