तिहाड़ जेल में बंद भीम आर्मी प्रमुख ने अपने इलाज के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार आजाद ने सोमवार (06 जनवरी) को अदालत से अपील की है। उन्होंने जेल अधिकारियों से यह अपील करते की है कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज मुहैया कराया जाय। बता दें कि आजाद की हालत को देखते हुए प्रियंका गांधी ने भी इलाज करवाने की पक्ष ली हैं।
इलाज जल्द नहीं होने पर हो सकती है आजाद की मौत-वकीलः आवेदन में दावा किया गया कि आजाद पोलुसाइथेमिया की बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें मरीज का रक्त गाढ़ा हो जाता है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि ‘उनका लंबे समय से इलाज कर रहे एम्स के संबंधित चिकित्सकों से उपचार कराए जाने की जरूरत है।’ इस पर वकील महमूद प्राचा के मार्फत दायर आवेदन में कहा गया कि अगर आजाद को तुरंत उपचार मुहैया नहीं कराया जाता है तो उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है।
Hindi News Today, 7 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंगलवार को होगी सुनवाईः बता दें कि मामले पर मंगलवार (06 जनवरी) को सुनवाई होने की संभावना है। याचिका में जेल अधिकारियों या दिल्ली सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि आजाद को उपचार मुहैया कराया जाए। गौरतलब है कि भीम आर्मी प्रमुख को दिल्ली की एक अदालत ने 21 दिसम्बर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
CAA का भी विरोधः बता दें कि आजाद के संगठन ने पुलिस अनुमति के बगैर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिसम्बर में जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च का आयोजन किया था। इसके बाद पुरानी दिल्ली के दरियागंज में हिंसा हुई थी जिसमे आजाद को गिरफ्तार किया था। आजाद के इलाज के लिए प्रियंका गांधी ने भी सरकार को निशाना साधा है और उन्हें जल्द से जल्द एम्स में भर्ती करने की बात कही है।