दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को रोहिणी कोर्ट ने एक दिन न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। खुद को आम आदमी सेना (पंजाब यूनिट) का सदस्‍य बताने वाली भावना ने रविवार को केजरीवाल पर उस वक्‍त स्‍याही फेंकी थी, जब वह छत्रसाल स्‍टेडियम में ऑड-ईवन की सफलता के जश्‍न में लोगों को संबोधित कर रहे थे। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी स्‍याही फेंके जाने के लिए बीजेपी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रही है। पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने इस मामले में सीधे दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट किया- ‘अगर केंद्र में कोई और सरकार होती तो इस प्रकार से सुरक्षा में सेंध लगने के बाद पुलिस कमिश्‍नर बस्‍सी का ट्रांसफर हो गया होता।’

Read AlsoINK ATTACK: सिसोदिया ने कहा BJP की साजिश, सोशल मीडिया ने बताया ‘केजरीवाल का नाटक’

सोमवार को कहा कि यह केजरीवाल की हत्या की साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जब जेड सिक्युरिटी मिली है तो फिर कैसे महिला वहां तक पहुंच गई? हमारे खिलाफ गहरी साजिश चल रही है। डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘छत्रसाल स्टेडियम में एक भी पुलिसवाला यह देखने के लिए नहीं था कि हजारों लोगों के कार्यक्रम में कोई हंगामा न हो। वहां कोई चेकिंग नहीं हो रही थी। क्या यह घटना यह नहीं दिखाती कि दिल्ली की पुलिस सीधे-सीधे सीएम पर हमला करवाने के लिए तैयार बैठी है?’

क्‍या दावा कर रही है महिला?

अरविंद केजरीवाल पर स्‍याही फेंकने वाली महिला भावना अरोड़ा का दावा है कि वह आम आदमी सेना की पंजाब इंचार्ज है। आम आदमी सेना, आम आदमी पार्टी से अलग हुआ ग्रुप बताया जा रहा है। उनका आरोप है कि ऑड ईवन स्कीम में सीएनजी से जुड़ा घोटाला हुआ है। इससे जुड़े हर सबूत और स्टिंग को वह अदालत में पेश करेंगी। उनका कहना है कि वह इस सिलसिले में आप नेताओं से मिलने गई थीं, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया था।

Read Also: Video: ‘ऑड-ईवन’ के जश्‍न के दौरान महिला ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकी स्‍याही