भवानीपुर में उपचुनाव के लिए एक तरफ भाजपा दल-बल के साथ उतर चुकी है तो दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। एक जनसभा के दौरान उन्होंने लोगों से भावुक अपील की और कहा कि अगर वह इस उपचुनाव में हार जाएंगी तो बंगाल का मुख्यमंत्री कोई और बनेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपना मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए वोट दें। हर वोट मेरे लिए मायने रखता है।’

जानकारों का कहना है कि इस बार ममता बनर्जी अपनी जीत को लेकर पहले की तरह आश्वस्त नहीं हैं। नंदीग्राम में मिली हार के बाद वह उपचुनाव के नतीजों को लेकर भी चिंतित हैं। उधर भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों को भी भवानीपुर भेजना शुरू कर दिया है। भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भवानीपुर पहुंचे थे

बता दें कि ममता बनर्जी और भाजपा दोनों के ही लिए भवानीपुर सीट बहुत मायने रखती है। एक तरफ ममता बनर्जी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए पांच नवंबर तक निर्वाचित होना ज़रूरी है तो दूसरी तरफ भाजपा पश्चिम बंगाल की हार के बाद लगे सवालिया निशानों को मिटाने की कोशिश में है। ममता बनर्जी नहीं चाहती कि किसी भी हालत में पश्चिम बंगाल में टीएमसी को मिली जीत पर सवाल उठें और उनके मुख्यमंत्री बने रहने में बाधाएं आएं।

उन्होंने कहा कि मैं मोदी-शाह को दादाभाई कह सकती हूं लेकिन देश में तालिबान शासन स्वीकार नहीं करूंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों में फूट डालने की कोशिश कर रही है। वह देश को तोड़ना चाहती है लेकिन मैं यह नहीं होने दूंगी।

ममता बनर्जी ने कहा, दुर्गा पूजा क्या धारा 144 में होगा? अगर आप इस समय में धारा 144 लगा देते हैं और बोलते हैं कि ये लोग तो दुर्गा पूजा नहीं करने देते हैं तो यह केवल जुमला है। भाजपा वाले बहुत झूठे हैं। धारा 144 भाजपा शासित राज्य में होगा, बंगाल में नहीं होता है। हमारा उत्सव कभी बंद नहीं होता है।