महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बावजूद नांदेड़ जिले की लोहा नगर परिषद में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार गजानन सूर्यवंशी और उनके पांच रिश्तेदार चुनाव हार गए।

चुनाव मैदान में उतरे गजानन सूर्यवंशी, उनकी पत्नी गोदावरी सूर्यवंशी, भाई सचिन सूर्यवंशी, भाभी सुप्रिया सूर्यवंशी, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे चुनाव हार गए।

लोहा नगर परिषद में बीजेपी के द्वारा एक ही परिवार के छह लोगों को टिकट देने को लेकर विपक्षी महाविकास अघाडी ने पार्टी पर ‘परिवारवादी राजनीति’ का आरोप लगाया था।

लोहा नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवार शरद पवार को जीत मिली है।

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी का जोरदार शतक

‘महायुति’ गठबंधन को मिली बड़ी जीत

दो चरणों में हुए 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में अध्यक्ष एवं सदस्यों के पदों के चुनावों में बीजेपी, अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के ‘महायुति’ गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि 48 प्रतिशत पार्षद बीजेपी के चिह्न पर जीते हैं और 129 नगर परिषदों में बीजेपी के उम्मीदवार अध्यक्ष चुने गए हैं। विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने चुनाव आयोग पर ‘महायुति’ की जीत में मदद करने का आरोप लगाया।