अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत आई पाकिस्‍तान की ज्‍वाइंट इन्‍वेस्टिगेशन टीम (JIT) का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”वहां की जेआईटी को हमने जांच के लिए यहां बुलाया। अब वह अपनी रिपोर्ट में पठानकोट हमले को ड्रामा बता रही है। मोदी बताएं कि आईएसआई से जुड़ी टीम को यहां क्यों बुलाया?”

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मोदी को अब देश से माफी मांगनी चाहिए। हाल ही में भारत से पठानकोट हमले की जांच कर लौटी पाकिस्तान जेआईटी की एक रिपोर्ट वहां की मीडिया में लीक हुई है। इसमें दावा किया जा रहा है कि हमले की साजिश हकीकत में भारत का ही रचा गया ड्रामा है। जेआईटी के एक मेंबर ने ‘पाकिस्तान टुडे’ को बताया कि पठानकोट अटैक दरअसल भारतीय अथॉरिटीज का एक प्रोपेगैंडा है। भारत कोई ऐसा सबूत पेश ही नहीं कर सका, जिससे पता लग सके कि हमला हमने करवाया। रिपोर्ट के मुताबिक, जेआईटी अगले कुछ दिनों में पीएम नवाज शरीफ के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

उन्होंने ट्वीट में लिखा- “Sir, मोदी जी ने ISI को बुलाकर भारत माता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। पता नहीं मोदी जी और नवाज में क्या डील हुई है।”

“ये लीजिए। बेहद शर्म की बात है। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पाक के सामने इस तरह भारत को बेज़्ज़त किया है।”

“मुंह में राम बगलल में छुरी। BJP/RSS वाले मुंह से “भारत माता की जय” बोलते है और ISI को बुलाकर भारत माता की पीठ में छुरा भोंक देते हैं।”

2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ था। इसमें भारत के सात जवान शहीद हुए थे, जबकि छह आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जांच को लेकर सहमति बनी और इस मामले की जांच के लिए एक पाकिस्तानी टीम भारत आई थी।

इस बारे में मंगलवार को केजरीवाल ने तीन ट्वीट किए

Read Also: PAK JIT की रिपोर्ट लीकः ड्रामा है पठानकोट हमला, पाक को बदनाम कर रहा भारत