Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी में पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ मुलाकात को लेकर सियासत तेज हो गई है। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस में ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिखावा बताते हुए निशाना साधा है। जिसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा की नफरत फैलाने वाली फैक्ट्री का एक खतरनाक ट्वीट वायरल हो रहा है। ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है। यह भाजपा की शरारत है, जो भारत जोड़ो यात्रा के सफल शुभारंभ के बाद और अधिक हताश हो गई है।’
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी जॉर्ज पोन्नैया से मिले थे, जो ये कहते हैं कि शक्ति के विपरीत यीशु ही एकमात्र भगवान हैं। पूनावाल ने कहा कि इस व्यक्ति को पहले भी हिंदुओं से नफरत के कारण गिरफ्तार किया गया था। तब उसने (जॉर्ज पोन्नैया) ये भी कहा था कि जूते पहनता हूं, जिससे भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित न करे। उन्होंने कहा कि भारत तोड़ो के प्रतीक के साथ भारत जोड़ो?’
बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी की हत्या और नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, एमएम कलबुर्गी और गौरी लंकेश जैसे लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोग सवाल उठा रहे हैं! क्या अजीब मजाक है! उन्होंने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा की भावना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश विफल साबित होगी।’
वहीं, बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि जो बहुसंख्यक समुदाय को लेकर विवादास्पद रहे पादरी से मिलना राहुल गांधी की भारत जोड़ो का विचार है तो ये यात्रा दिखावा है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में ये सवाल भी किया कि राहुल गांधी नफरत फैलाने वालों के साथ अपना समय क्यों बिता रहे हैं।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आ गए अपनी लाइन पर..? कहां सो रहे – क्या पहन रहे, इसके बाद धर्म पर आकर सुई अटक ही गई। भारत जोड़ो यात्रा से ऐसी घबराहट है कि भटकाने में लगे हैं। ट्वीट में आगे लिखा गया, लेकिन मुद्दा वही है। महंगाई, बेरोजगारी और खराब अर्थ व्यवस्था। इस पर बोलो, मुंह तो खोलो।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि संवाद और विवाद में जो अंतर है, वही कांग्रेस और भाजपा में है। सनातनी परम्परा में भिन्न मत रखने वालों के बीच संवाद की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह बात धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों को कैसे समझ में आएगी?