कांग्रेस की 5 महीनों की “भारत जोड़ो यात्रा” में राहुल गांधी के साथ 117 नेता शामिल होने जा रहे हैं। 3570 किमी की दूरी तय करने के लिए तैयार की गई इस लिस्ट में ज्यादातर नेता 30-40 साल की उम्र वाले हैं। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत की जाएगी जो कश्मीर तक जाएगी। इस दौरान नेता विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों से बात करेंगे। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री का कहना है कि भले ही मेरी उम्र 50 साल से ज्यादा है, लेकिन कांग्रेस के लिए मेरा जुनून अभी भी बहुत ज्यादा है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के 25 वर्षीय युवा कांग्रेस नेता आजम जोम्बला इस यात्रा में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के नेता हैं। जोम्बला का मानना ​​है कि राहुल ऐसे नेता हैं जिनकी देश को जरूरत है।

शास्त्री और जोम्बला के अलावा, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए चुने गए 117 यात्रियों की सूची में कन्हैया कुमार, कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, पंजाब के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला, बिहार के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन, युवा कांग्रेस नेता प्रतिभा रघुवंशी सीताराम लांबा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद यादव, उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला और एआईसीसी संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया सहित अन्य शामिल नेता हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए उन 117 नेताओं को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिन्होंने खुद जाने के लिए रुचि जाहिर की थी। उन्होंने बताया, “जिसने दिलचस्पी दिखाई, जो भी आया..हमने उनका इंटरव्यू लिया और फिर हमने उन्हें चुना।” दिग्विजय सिंह ने बताया कि नेताओं से सिर्फ इस बारे में सवाल किए गए थे कि क्या वो साढ़े 3 हजार से ज्याद की यात्रा कर सकते हैं और 5 महीने का उके पास समय है।

कांग्रेस की तरफ से तैयार कीई 117 नेताओं की इस सूची में 34 महिला नेता भी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 15 नेता उत्तर प्रदेश से है, इसके बाद मध्य प्रदेश से 10 और महाराष्ट्र के 9 नेता शामिल हैं। बताया गया कि 150 दिनों के इस मार्च के दौरान, राहुल गांधी और उनके साथी यात्री रात के दौरान अस्थायी कंटेनरों में सोएंगे, जो कन्याकुमारी पहुंचने वाले हैं।