Bharat Bandh Today 2020 Highlights (भारत बंद 23 फरवरी 2020): भीम आर्मी द्वारा बुलाए गए भारत बंद का बिहार में मिला जुला असर देखने को मिला। कई जगह भीम आर्मी के समर्थक सड़क पर उतरे और कई जगह ट्रेन रोकी गई। राजद और भाकपा, हम आदि पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया। जीतनराम मांझी भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के दरभंगा में कई ट्रेनें रोके जाने की खबर है। बेगूसराय में भी बंद का असर दिखाई दिया है।
इससे पहले शनिवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘मैं संघ प्रमुख को एक सुझाव देना चाहता हूं…झूठ का मुखौटा उतारइए और मैदान में आइए। यह लोकतंत्र है..अपने एजेंडे के साथ सीधे चुनाव लड़िए और लोग आपको बता देंगे कि देश मनुस्मृति से चलेगा या संविधान से।’
मेरठ के कमिश्नरी पार्क से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ लिए गए ताजा फैसले के खिलाफ दलित संगठन भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्वान किया है। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों कहा था कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए कोटा या आरक्षण की मांग करना मौलिक अधिकार नहीं है। इसी के खिलाफ भीम आर्मी ने रविवार को भारत बंद का आह्वान किया है।
भीम आर्मी समर्थकों ने भारत बंद के दौरान कई जगह रैली और जुलूस का आयोजन किया। कई राजनैतिक पार्टियों ने भी इस भारत बंद को समर्थन दिया और देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका मिला-जुला असर दिखाई दिया।
साल 2018 में आरक्षण में संशोधन को लेकर हिंसा हुई थी। यही वजह है कि भीम आर्मी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन में पथराव की खबर है। इस पथराव की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
भारत बंद का असर देश के कई हिस्सों में दिख रहा है। वहीं कई हिस्सों में अबतक यह बेअसर लग रहा है। झारखंड और बिहार के कई इलाकों में बंद का कुछ असर देखने को मिला। राज्य के साहिबगंज जिले में भीम आर्मी के समर्थकों ने कई जगह सड़क जाम की है।
डाकबंगला चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रर्दशन करने उतरे। वहीं जाप कार्यकर्ताओं ने सिटी बस में तोड़फोड़ की। पटना के बाढ़ स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी, बहुजन पैंथर एवं अम्बेडकर युवा मिशन के कार्यकर्ताओं ने हावड़ा राजगीर एवं मालगाड़ी को रोक दिया।
देश के कई इलाकों में बंद का असर देखा जा रहा है लेकिन ज्यादातर हिस्से में अबतक यह बेअसर लग रहा है। झारखंड के कई इलाकों में बंद का कुछ असर देखने को मिला। राज्य के साहिबगंज जिले में भीम आर्मी के समर्थकों मे कई जगह सड़क जाम कर दिया। इस जाम की चपेट में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी आ गए। मंत्री की गाड़ी कुछ समय के लिए जाम में फंस गई थी।
अलीगढ़ के ऊपरकोट कोतवाली के सामने भी धरना प्रदर्शन जारी है। वहां भी लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही है। पुलिस के समझाने पर बार-बार टकराव के हालात बन रहे हैं। दिल्ली गेट और ऊपरकोट थाना क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों के सभी बाजार बंद हैं।
गिरिडीह में भारत बंद के समर्थन में भीम आर्मी सेना ने रविवार को गावां में सड़क जाम कर दिया है। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है। सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर आरक्षण के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।
मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में भीड़ सड़क पर उतरी तो थानेदार निलंबित किए जाएंगे। सीओ भी जिम्मेदार होंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है।
भीम आर्मी के भारत बंद के एलान के इनपुट पर पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेरठ के कमिश्नरी पार्क से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं बदर अली को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है।
भारत बंद का असर बिहार के कई जिलों में दिखना शुरू हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि हम स्थिति पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट को एक-दूसरे से साझा किया जा रहा है। फिलहाल मिले इनपुट के अनुसार भारत बंद का पश्चिमी यूपी में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दो अप्रैल को हुई हिंसा के तहत सावधानी बरती जा रही हैं।
भारत बंद का प्रोटेस्ट दिल्ली में चांद बाग से राजघाट के लिए जाएगा। इस प्रोटेस्ट की परमिशन पुलिस ने नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि इन्हें राजघाट तक नहीं जाने दिया जाएगा। चांद बाग में ही रोका जाएगा। वहीं विरोध करने पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले सकती है।
चंद्र शेखर आजाद के ट्वीट के मुताबिक, 'ऐतिहासिक भारत बंद की शुरुआत जाफराबद सीलमपुर दिल्ली से कर दी गई है, दिल्ली के साथी जाफराबाद पहुंचें। आज संवैधानिक दायरे में रहते हुए पूरा भारत बंद किया जाएगा। बीजेपी सरकार को बहुजनों की ताकत का अहसास करवाया जाएगा।'
जाफराबाद में भी सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाएं सड़क पर आ गईं हैं। पिछले डेढ़ माह से जाफराबाद रोड पर धरने पर बैठी महिलाएं शनिवार देर रात जाफराबाद मुख्य सड़क पर उतर आईं। जिसके चलते सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाली रोड नंबर 66 में जाम लग गया है।
दर्शनकारियों ने नरेंद्र मोदी सरकार से आरक्षण को नौवें अनुसूची में डालने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। आरा में भी ट्रेनों को रोका गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंद समर्थकों ने बिहार के दरभंगा में जिले में पैसेंजर ट्रेन को राेक दिया है। लहेरिया सराय स्टेशन पर पहुंचे बंद समर्थक अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। दूसरी ओर, पटना के बाढ़ स्टेशन पर हावड़ा-राजगीर एवं मालगाड़ी ट्रेनों को रोक कर बंद समर्थकों ने विरोध जताया है।
भीम आर्मी चीफ ने ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने चेताया कि पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों-विधायकों ने अगर समर्थन नहीं दिया तो उनके घरों के सामने भी प्रदर्शन होगा।
बिहार के बेगूसराय में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस चौक पर एनएच-31 को जाम कर दिया है। शहर के आसपास कई जगह कार्यकर्ता एनएच-31 को जामकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
भारत बंद के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने बस स्टैंड के पास आरा-पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। वहीं भोजपुर में समर्थकों ने पूर्वी रेलवे गुमटी के पास रेल ट्रैक को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं।
चंद्र शेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा "मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं। जय भीम"
उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, और पप्पू यादव की जन अधिक्कार पार्टी बंद का समर्थन कर रहीं हैं। छत्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) सहित कई छात्र संगठनों और कार्यकर्ताओं ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले बिहार के विपक्षी दलों ने बंद को अपना समर्थन दिया है। एक बयान में, राजद ने कहा कि यह बंद के उद्देश्य का समर्थन करते है। यह बंद आरक्षण और संविधान की रक्षा के लिए किया गया है।
चंद्र शेखर का दावा है कि ये सभी महिलाएं उनके भारत बंद के आह्वान पर धरने पर बैठी हैं। चंद्र शेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा है कि ऐतिहासिक भारत बंद की शुरुआत हो गई है और बीजेपी सरकार को बहुजनों की ताकत का अहसास होगा। सोशल मीडिया पर भीम आर्मी से जुड़े लोग भारत बंद को लेकर लगातार विडियो, फोटो शेयर कर रहे हैं।