US Deports Indians: अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर यूएस एयरफोर्स का जो विमान आया था, वह अमृतसर एयरपोर्ट पर ही लैंड हुआ था। वहीं अब जो दो प्लेन अन्य अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आने वाले हैं, वे भी अमृतसर में ही उतरेंगे। पहला विमान 15 फरवरी और दूसरा 16 फरवरी को आएगा। इसको लेकर पंजाब सरकार ने सवाल उठाए हैं। सीएम भगवंत मान ने पूछा है कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लाने वाले विमान अमृतसर में ही क्यों उतारे जा रहे हैं, जबकि इन्हें किसी अन्य राज्य में भी लैंड कराया जा सकता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका से दो प्लेन अवैध रूप से यूएस पहुंचे लोगों को वापस लाने वाले विमानों में ज्यादातर लोग पंजाब के बताए जा रहे हैं। कुल 119 भारतीय वापस लाए जाएंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान का कहना है कि अमृतसर में प्लेन्स को उतारकर मोदी सरकार पंजाब को बदनाम करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।
पंजाब के सीएम ने क्या कहा?
दरअसल, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर एक दूसरा विमान कल अमृतसर में उतरेगा। विदेश मंत्रालय को यह बताना चाहिए कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस मानदंड के आधार पर चुना गया।
भगवंत मान ने कहा है कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर का चयन करते हैं, तो जिस समय पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिल रहे थे, अमेरिकी अधिकारी हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे। क्या ट्रंप ने यही तोहफा दिया है?
अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर आएंगी दो फ्लाइट
सीएम मान बोले- पंजाब को बदनाम करने में…
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बहुत लंबे समय से वह कह रहे हैं कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। केंद्र सरकार कभी पंजाब का फंड रोक देती है तो अब अमेरिका से जो भारतीय डिपोर्ट किए जा रहे हैं, उनका जहाज अमृतसार में उतारा जा रहा है, पहला विमान भी अमृतसर लैंड हुआ था।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा क्यों कर रही है, इसके लिए अमृतसार ही क्यों चुना गया? केंद्र सरकार सिर्फ बदनाम करने के लिए ऐसा कर रही है। ये नेशनल प्रॉब्लम है।
अंबाला में भी प्लेन उतारने की कही बात
सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस विमान को अंबाला में क्यों नहीं उतारा जा रहा, ये सिर्फ पंजाब को और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है, जब कोई फ्लाइट शुरू करने के लिए कहा जाता है तो मोदी सरकार को हमारी याद नहीं आती, और अब अमेरिका से आने वाले इन विमानों को अमृतसर में उतारा जा रहा है। भगवंत मान से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।