Bihar Bhabhua, Jehanabad By Election Result 2018: बिहार की बहुचर्चित भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम आ चुके हैं। जहानाबाद सीट पर आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 35,036 वोटों से जीत हासिल कर ली है जबकि भाजपा उम्मीदवार ने भभुआ में 15 हजार वोटों से जीत हासिल कर ली है। बता दें कि राजद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन की वजह से जहानाबाद सीट तो बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन से भभुआ सीटें खाली हुई थीं। राजद ने जहानाबाद से दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के बेटे सुदय यादव को उम्मीदवार बनाया जबकि एनडीए की तरफ से जदयू ने अभिराम शर्मा को खड़ा किया था। बता दें कि अररिया संसदीय सीट के साथ ही बिहार की जहानाबाद और भभुआ विधान सभा सीट पर भी 11 मार्च को उप चुनाव हुए थे जिसके नतीजे आज (14 मार्च) आएंगे।

बता दें कि जहानाबाद से राजद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन से ये सीटें खाली हुई थीं। राजद ने जहानाबाद से सुदय यादव को उम्मीदवार बनाया। सुदय दिवंगत मुंद्रिका सिंह यादव के बेटे हैं जबकि एनडीए की तरफ से जदयू ने यहां से अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। भभुआ सीट पर एनडीए की तरफ से बीजेपी ने रिंकी रानी पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा जबकि महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने शंभू सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया था। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी ने दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन किया था। हालांकि दोनों सीटों के नतीजे महागठबंधन के पक्ष में नहीं रहे। जहानाबाद में जहां करीब 2.86 लाख वोटर हैं, वहीं भभुआ में करीब 2.58 लाख वोटर हैं। सभी वोटरों ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है।

UP गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव नतीजे 2018 LIVE

बिहार का यह उप चुनाव सियासी दृष्टिकोण से बहुत अहम माना जा रहा था क्योंकि यह पहला मौका है जब लालू यादव की गैर मौजूदगी में उनके बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया और इन चुनावों की जिम्मेदारी संभाली। बता दें कि लालू यादव इन दिनों चारा घोटाले में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं। जदयू ने उप चुनावों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था लेकिन बदली परिस्थितियों में बीजेपी के दबाव बनाने पर जहानाबाद से अभिराम शर्मा को प्रत्याशी बनाया। 2015 के विधान सभा चुनावों में एनडीए की तरफ से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार को मुंद्रिका सिंह यादव ने हराया था। बता दें कि शुरुआती रुझान सामने आने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि उपचुनाव में सहानुभूति फेक्टर काम कर रहा है।

UP गोरखपुर उपचुनाव नतीजे 2018 LIVE