Beri (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। बेरी विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। नौ राउंड के बाद कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादियान ने बड़ी लीड हासिल कर ली है। वह इस समय 12886 वोट की लीड हासिल कर चुके हैं। दूसरे स्थान पर बीजेपी नहीं बल्कि निर्दलीय अमित कुमार हैं। वहीं बीजेपी के संजय कुमार तीसरे स्थान पर हैं।

पिछले 5 चुनाव से लगातार यहां पर कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादियान विधायक चुने जा रहे हैं। बेरी विधानसभा सीट झज्जर जिले और रोहतक लोकसभा के अंतर्गत आती है।

बेरी विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार अपने उम्मीदवार को बदला है। कांग्रेस ने रघुवीर सिंह को ही टिकट दिया है तो बीजेपी ने संजय कबलाना को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने सोनू अहलावत और जेजेपी ने सुनील दुजाना को उम्मीदवार बनाया है।

2019 में हारी थी बीजेपी

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रघुवीर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार विक्रम कादियान को 12000 से अधिक वोटों से हराया था। रघुवीर सिंह कादियान को 46,022 वोट मिले थे जबकि भाजपा के विक्रम कादियान को 33,070 वोट मिले थे। वहीं जेजेपी के उपेंद्र कादियान को 14,969 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेसरघुवीर सिंह कादियान46,022जीते
बीजेपीविक्रम कादियान33,070हारे
जेजेपीउपेंद्र कादियान14,969हारे

2014 में कांग्रेस ने लगाया था जीत का चौका

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत का चौका लगाया था। कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादियान ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की थी। उन्हें 36,793 वोट मिले थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार छतर सिंह दूसरे नंबर पर थे, जिन्हें 32,300 वोट मिले थे। बीजेपी के विक्रम कादियान तीसरे नंबर पर थे और उन्हें 23,069 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेसरघुवीर सिंह कादियान36,793जीते
निर्दलीयछतर सिंह32,300हारे
बीजेपीविक्रम कादियान23,069हारे