लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार और निर्वाचन आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीते गुरुवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमने 100% साबित कर दिया है कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने वोटों की चोरी की है। इसके साथ ही हमने राहुल ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा हमने की है। आंबेडकर, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है।

बेंगलुरु में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित वोट अधिकार रैली में रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी की विचारधारा भारत के संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता संविधान की रक्षा करेगा। भारत के चुनाव आयोग को पिछले 10 सालों की मतदाता सूचियां और वीडियो रिकॉर्डिंग तुरंत सार्वजनिक कर देनी चाहिए।’

राहुल गांधी का दावा: चार महीने में बने एक करोड़ नए मतदाता

राहुल गांधी ने वोट अधिकार रैली में कहा, ‘हमारे भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है। पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा था, पहले लोकसभा चुनाव थे, फिर महाराष्ट्र और कर्नाटक चुनाव। महाराष्ट्र में, इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है लेकिन 4 महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव बीजेपी जीत जाती है। यह खबर चौंकाने वाला था। हमने पाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया।

25 दलों की बैठक में 50 बड़े नेता, इंडिया ब्लॉक की डिनर पार्टी में किन बातों पर हुई चर्चा?

राहुल ने आगे कहा, ‘जब हमें चुनाव आयोग से मदद नहीं मिली तो हमने खुद से जांच शुरू की। इसके लिए हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना। हमने जांच में जो पाया, मैंने उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा और ये साबित कर दिया कि BJP और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की है। महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 6 लाख वोट हैं और उसमें से 1,00,250 वोट चोरी किए गए हैं। मतलब- BJP ने हर 6 में से 1 वोट चोरी किया है।’