चेन्नई और तमिलनाडु के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश हुई जिसके चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी। हालांकि, तमिलनाडु के चेन्नई सहित उत्तरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बारिश थम गई जिससे लोगों को राहत मिली। वहीं, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है।
वहीं, मंगलवार को बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण फंसे कई बच्चों को स्कूल बसों से बचाया गया। यह बसें जलभराव वाली सड़क पर फंस गई थीं, इसके बाद बच्चों को ट्रैक्टरों पर घर पहुंचाया गया। यह घटना महादेवपुरा में बालागेरे मुख्य सड़क पर घटी। इस सड़क को ठीक करने का वादा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो साल पहले किया था।
बालागेरे निवासी सुरेश धुलिपाला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “प्राइवेट स्कूलों की स्कूल बसें घर जा रही थीं लेकिन कुछ बसें जलभराव वाले बालागेरे मेन रोड से गुजरने की कोशिश करते समय खराब हो गईं। छात्र घंटों तक फंसे रहे और स्थानीय लोगों ने मिलकर उन्हें बचाया।”
बच्चे चिंता और डर के कारण रोने लगे
स्कंद मोक्ष विला के निवासी धुलिपाला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “स्थानीय लोगों ने कुछ ट्रैक्टर मालिकों को बुलाया और बच्चों को बसों से बाहर निकाला गया और ट्रैक्टरों पर उनके घरों तक पहुंचाया गया। इसमें लगभग चार से पांच घंटे लगे। कुछ बच्चे शाम 7 बजे तक घर पहुँच गए। कुछ बच्चे चिंता और डर के कारण रोने लगे। हमने उन्हें पानी, बिस्किट और कुछ खाने-पीने को देकर शांत किया ।”
घने कोहरे और बारिश में भी हो सकेगी जेवर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग, लगाया गया ये हाईटेक सिस्टम
सड़क ठीक कराने का वादा सीएम सिद्धारमैया ने दो साल पहले किया था
धुलिपाला ने 2022 में बालागेरे मेन रोड पर सिद्धारमैया के दौरे को अच्छी तरह याद किया, जब वे विपक्ष के नेता थे। यह इलाका मानसून के दौरान भयंकर जलभराव के लिए जाना जाता था और सिद्धारमैया ने सड़क को ठीक करने और पड़ोस में लगातार बाढ़ की समस्या को हल करने का वादा किया था।
दो साल बाद, सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, लेकिन बालागेरे के निवासियों के लिए कुछ खास नहीं बदला है। बालागेरे निवासियों की शिकायत है कि महादेवपुरा के जोनल कमिश्नर और संयुक्त कमिश्नर तथा अन्य नगर निगम अधिकारियों से बार-बार अनुरोध और शिकायत करने के बावजूद, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
Akasa Air की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, वापस दिल्ली आया बेंगलुरू जा रहा प्लेन
बेंगलुरू के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में दबाव के चलते अगले तीन-चार दिनों तक बेंगलुरू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को बेंगलुरू में 24 घंटे में 37 मिमी बारिश हुई, वहीं शहर के कुछ हिस्सों में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे भारी जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। भारी बारिश के कारण 142 इलाकों में घरों में पानी घुस गया और कई पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं।
सीएम स्टालिन ने घोषणा की कि गरीब और आम लोगों की मदद करने के लिए चेन्नई की अम्मा कैंटीन में 16 और 17 अक्टूबर को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मंगलवार को भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जोर-शोर से जारी है।