बेंगलुरु से रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बेंगलुरु की रहने वाली 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की है। महिला का शरीर 20 से अधिक टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया और उसके अपार्टमेंट में एक फ्रीजर के अंदर रखा हुआ था। मृतक महिला मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट फैशन फैक्ट्री में टीम लीडर के रूप में काम करती थी। वह व्यालिकावल स्थित जी+ 3 बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अकेली रहती है।
इस घटना के बीच मृतक महिला की मां का बड़ा बयान आया है। मृतक महिला की मां मीना राणा ने कहा कि उन्हें हत्या का पता चलने से एक दिन पहले उसके अपार्टमेंट से आने वाली दुर्गंध के बारे में बताया गया था। मीना और उनके पति चरण सिंह नेपाल के टिकापुर के रहने वाले हैं। दंपति 35 साल पहले बेंगलुरु शिफ्ट हो गया था। मृतक के अलावा उनके तीन और बच्चे हैं, जिनके नाम लक्ष्मी, उक्कम सिंह और नरेश है।
मीना राणा ने कहा कि महालक्ष्मी की शादी नेलमंगला में रहने वाले और मोबाइल फोन एसेसरीज स्टोर चलाने वाले हेमंत दास से हुई थी। हालांकि दंपति 2023 से अलग रहना शुरू कर दिया। इसके बाद महालक्ष्मी ने अपना अलग अपार्टमेंट किराए पर ले लिया। मीना राणा ने बताया कि महालक्ष्मी के साथ उक्कम सिंह और उनकी पत्नी दीपिका भी 15 दिन तक इस घर में रहे। बाद में उक्कम सिंह के साथ विवाद हो गया और वह अपनी पत्नी के साथ अलग जगह शिफ्ट हो गया।
ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, आर्मी ऑफिसर और उसकी मंगेतर के साथ बदसलूकी मामले में न्यायिक जांच के आदेश
मीना राणा ने बताया कि वह अपनी बेटी का हाल-चाल जानने के लिए उससे मिलने जाती थी। इस बीच महालक्ष्मी के एक पड़ोसी ने उनके भाई उक्कम सिंह को घर से आने वाली दुर्गंध के बारे में जानकारी दी थी। मीना राणा ने कहा, “शुक्रवार को मेरी सबसे बड़ी बेटी लक्ष्मी ने मुझे बताया कि पड़ोसी ने ऐसी जानकारी दी है। शाम को 7 बज चुके थे, इसलिए हमने शनिवार को सुबह उसके घर जाने का फैसला किया। शनिवार को जब मैं, लक्ष्मी और उसके पति इमरान के साथ घर गई तब पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद हमने दूसरी चाबी लेने के बाद अपार्टमेंट में एंटर हुए।”
मीना राणा ने बताया कि जब हम अपार्टमेंट में दाखिल हुए, उन्होंने पाया कि घर पूरी तरह से बिखरा हुआ था और लिविंग रूम में चप्पल, कपड़े और सूटकेस फेंके हुए थे। उन्होंने कहा कि रेफ्रिजरेटर के पास कुछ कीड़े थे और उस पर खून के धब्बे भी लगे थे। मीना ने बताया कि जब हमने रेफ्रिजरेटर खोला तो हम सदमे में आ गए और उसके बाद मैं अपने दामाद इमरान को सूचित करने के लिए बाहर भागी। उन्होंने शिकायत में कहा कि हमने तुरंत पुलिस को बुलाया। महालक्ष्मी ने 2 सितंबर को फोन पर बताया था कि वह जल्द ही अपने पति से मिलने जाएगी। उसके बाद से मेरी उसकी कोई बातचीत नहीं हुई।