कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हाल ही में बुलडोजर चलाकर कई घरों को तोड़ दिया गया। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिली। इस मामले में जब कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने दखल दिया तो बीजेपी ने उन पर ही हमला बोल दिया।
वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस मामले में कांग्रेस हाईकमान की चिंता के बारे में बताया। इसके बाद बीजेपी ने कहा कि वेणुगोपाल कर्नाटक के सुपर सीएम की तरह काम कर रहे हैं।
केसी वेणुगोपाल को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बेहद भरोसेमंद माना जाता है।
वेणुगोपाल ने अपने X अकाउंट पर कहा था कि उन्होंने इस संबंध में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से बात की थी और कहा था कि ऐसे कदम उठाते समय सावधानी रखी जानी चाहिए थी।
केरल के सीएम विजयन ने जारी किया बयान
बेंगलुरु में हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक में बुलडोजर राज चला रही है। इसके बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया था।
दलित सीएम की डिमांड लेकर कई नेता पहुंचे दिल्ली, DK शिवकुमार के सामने नई चुनौती
विजयन ने कहा था कि बेंगलुरु की फकीर कॉलोनी और वसीम लेआउट में बुलडोजर चलाकर वहां सालों से रह रहे मुस्लिम परिवारों को हटाना ‘बुलडोजर राज’ की क्रूरता के सामान्य होने को दिखाता है। उन्होंने कहा था कि दुख इस बात का है कि संघ परिवार की अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति अब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शासन में चल रही है।
दूसरी ओर, कर्नाटक सरकार ने अपनी कार्रवाई का बचाव किया था। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि विजयन को तथ्यों को जाने बिना इस मामले में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। शिवकुमार ने कहा था कि सरकार ने अतिक्रमणकारियों को हटाया है।
‘हमारे यहां बुलडोजर कल्चर नहीं, दखल ना दें…’, किस मुद्दे पर भिड़ गए शिवकुमार और विजयन?
राज्य सरकार पर दबाव डालना सरासर मनमानी- बीजेपी
इस मामले में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने सीधे वेणुगोपाल को निशाने पर लिया और उन्हें ‘सुपर सीएम’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की राय रखना एक बात है लेकिन उपदेश देना और राज्य सरकार पर दबाव डालना सरासर मनमानी और संघवाद का अपमान है।
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष विजयेंद्र ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि यह कर्नाटक की जनता का सीधा अपमान है। विजयेंद्र ने कहा कि जनता ने बेंगलुरु में सरकार बनाने के लिए वोट दिया था ना कि दिल्ली से आदेश जारी करने वाली किसी अदृश्य सत्ता के लिए।
उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने वेणुगोपाल का बचाव किया और कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के रूप में उन्हें सरकार के कामकाज पर सलाह देने का पूरा हक है। शिवकुमार ने कहा कि वेणुगोपाल प्रशासन में दखल नहीं दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने की कर्नाटक सरकार की तारीफ, लिखी ऐसी बात कि अश्विनी वैष्णव बोले- Thank You
