Bengali Kumbh Mela News: पश्चिम बंगाल में ‘छोटा कुंभ’ की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को हुगली जिले के बांशबेड़िया में गंगा नदी के सप्तर्षि घाट पर भूमि पूजन किया गया। यहां माघ संक्रांति कुंभ स्नान की तैयारियां शुरू होने के अवसर पर साधु-संतों के अलावा मेले के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
हुगली जिले में त्रिवेणी सप्त ऋषि घाट पर 11 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। यहां 12 फरवरी को शाही स्नान होगा।
इलाके के वरिष्ठ लोगों के मुताबिक, बांशबेड़िया में त्रिवेणी संगम पुण्य तीर्थ स्थल है। सालों पहले इलाहाबाद (अब प्रयाग) जाने वाले अनेक साधु-संत त्रिवेणी में स्नान करके रवाना होने थे। इसलिए कुंभ के पहले यहां शाही स्नान होता था। हालांकि बाद में यह प्रथा बंद हो गई।
स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा
कुंभ मेला आयोजन और देखरेख बांशबेड़िया नगर पालिका की निगरानी में होता है। नगर पालिका अध्यक्ष आदित्य नियोगी ने तैयारियों को लेकर आश्वस्त किया कि हर तरह की प्रशासनिक मदद प्रदान की जाएगी। प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन यहां सतर्क है।
हुगली जिला सदर की जिलाधीश स्मिता सान्याल ने बताया कि कुंभ मेले का आयोजन बिना किसी परेशानी के संपन्न हो, इसके लिए बैठक की गई। माना जा रहा है कि इस साल रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु यहां आ सकते हैं। (रंजीत लुधियानवी की रिपोर्ट)