Murshidabad Violence Yusuf Pathan: बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा भड़की हुई है। वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की एक इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गई है। इस पोस्ट में पठान ने कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह आराम से चाय पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर हमला बोला है और आरोप लगाया कि वे उस समय आराम से चाय पी रहे थे जब मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान अराजकता से जूझ रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘जबकि बंगाल वक्फ विरोधी प्रदर्शन के नाम पर जल रहा है, तृणमूल सांसद यूसुफ पठान चाय की चुस्की ले रहे हैं। जब हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, तब वह इस पल का आनंद ले रहे हैं।’ उन्होंने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘ममता बनर्जी ने एक यूसुफ पठान नाम के क्रिकेटर को कहीं से उठाकर कर टिकट दे दिया। वहां पर वोटबैंक ने उन्हें जीता भी दिया। आज जब बंगाल जल रहा है और हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। तो यूसुफ पठान चाय की चुस्कियों का आनंद ले रहे हैं। बंगाली मां की दुकान जला दी गई। उनकी तस्वीर मेरे सामने है। तीन-तीन लोगों की हत्या कर दी गई। यूसुफ पठान चाय पी रहे हैं। यही तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिकता है कि पठान साहब चाय पीएंगे।
मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ
क्या है यूसुफ पठान की इंस्टाग्राम पोस्ट
यह पूरा विवाद पूर्व क्रिकेटर पठान के एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर है। इसमें उन्होंने सफेद शर्ट और ट्राउजर में चाय की चुस्की लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी पोस्ट का कैप्शन है, ‘ईजी आफ्टरनून, गुड चाय और शांत वातावरण। बस पल का आनंद ले रहा हूं।’ हालांकि, पठान ने आलोचनाओं को कोई भी जवाब नहीं दिया है।
कहां से सांसद हैं यूसुफ पठान
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और इरफान पठान के भाई यूसुफ पठान मुर्शिदाबाद जिले के तीन संसदीय क्षेत्रों में से एक बहरामपुर से लोकसभा सांसद हैं। जिले के सुती, धुलिया, समसेरगंज और कुछ अन्य इलाकों में हिंसा की खबरें आई हैं। इन तीन इलाकों में से समसेरगंज और धुलिया मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में हैं और सुती जंगीपुर में है। कांग्रेस के ईशा खान चौधरी मालदा दक्षिण से सांसद हैं, जबकि तृणमूल के खलीलुर रहमान जंगीपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये इलाके पठान के निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 80 किलोमीटर दूर मौजूद हैं। बता दें कि पिछले साल पठान ने पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया था। इसको कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता था। मुर्शिदाबाद हिंसा से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें…