पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी करने के बाद हंगामा देखने को मिला, टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने बीजेपी दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, शिव प्रकाश और अर्जुन सिंह के साथ धक्कामुक्की होने की भी खबर है।

गौरतलब है कि बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। जिसके बाद सोमवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इससे पहले हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सोवन चट्टोपाध्याय और उनके साथ बैसाखी बंदोपाध्याय ने भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बीजेपी छोड़ दी थी। सोवन चट्टोपाध्याय पिछले लंबे समय से बेहाला पूर्व सीट से चुनाव जीतते रहे हैं। इस सीट से पार्टी ने पायल सरकार को टिकट दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को तीसरे और चौथे चरण के लिए अपने 63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में इसकी घोषणा की थी। पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित कई सांसदों को भी चुनाव में उतारा गया है। बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से चुनाव में उतारा गया है।सांसद लॉकेट चटर्जी को चुरचुरा से, अंजना बासु को सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी को डोमजुर से पायल सरकार को बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है।

हाल के दिनों में बंगाल में टीएमसी छोड़कर कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है, कई सीटों पर बीजेपी की टिकट के लिए एक से अधिक उम्मीदवारों की तरफ से दावे किए जा रहे हैं।

बताते चलें कि बंगाल में 8 चरण में चुनाव हो रहे हैं। 294 सीटों वाले विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होने हैं। अंतिम चरण का मतदान 239 अप्रैल को होगा जबकि 2 मई को मतों की गिनती की जाएगी। इस बार के चुनाव में टीएमसी, बीजेपी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है।