पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी ने बड़ा एलान किया है। पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस करके मीडिया को बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रपौत्र चन्द्र बोस ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। चन्द्र बोस ने कुछ समय पहले ही बीजेपी ज्वाइन की है। पार्टी की तरफ से मीडिया को संबोधित कर रही स्मृति ईरानी ने इस बात की जानकारी दी। बंगाल में छह चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग चार अप्रैल को है और छठे चरण की वोटिंग 5 मई को होगी। चुनाव के नतीजे 19 मई को आएंगे।
ममता पिछली बार भवानीपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची थी। इस बार चर्चा थी कि शायद वे इस बार किसी ग्रामीण सुरक्षित सीट से लड़ सकती हैं। हालांकि पार्टी का कहना है कि ममता भवानीपुर सीट से ही लड़ेंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर बढ़त हासिल की थी। ऐसे में अगर चन्द्र बोस इसी सीट पर ममता से मुकाबला करेंगे तो ममता के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।