Bengal News: पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में हमले करवाने के लिए एक ‘विशेष समुदाय” का इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बंगाल बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश में बदला जा रहा है।

बीजेपी नेता ने कहा कि हमले में शामिल संदिग्ध तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेता थे। जलपाईगुड़ी ज़िले के नागराकाटा गांव में भीड़ के हमले में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और पार्टी विधायक शंकर घोष लहूलुहान हो गए। बता दें कि ये दोनों ही नेता बंगाल के दुआर्स क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों का हालचाल जानने के लिए गए थे।

आज की बड़ी खबरें

TMC पूरे एक समुदाय को भड़का रही है

बीजेपी नेता सौमिक भट्टाचार्य ने राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पर हमला सिर्फ़ इसलिए किया गया क्योंकि उसके उम्मीदवारों को उस निर्वाचन क्षेत्र से अच्छी बढ़त मिली थी। उन्होंने कहा कि टीएमसी पूरे बंगाल में एक समुदाय को बीजेपी के ख़िलाफ़ भड़का रही है। टीएमसी हर जगह लोगों को आतंकित करने की सुनियोजित कोशिश कर रही है।

‘सीजेआई ने एक्शन किया और ये मेरा रिएक्शन था’, मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले वकील बोले- मुझे कोई पछतावा नहीं

SIR का किया जिक्र

बीजेपी नेता ने कहा कि वह एसआईआर होने से पहले ऐसा कर रहे हैं ताकि चुनाव आयोग के अधिकारी कुछ इलाकों में न पहुंच सकें। हम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच की मांग करते हैं। ऐसा नहीं चल सकता। हमलों में कथित रूप से शामिल चार संदिग्धों के नाम भी बताए। बीजेपी नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि रमजान अली, सैफुल हक, ऐनुल अंसारी, पिंकी खातून… तृणमूल हमेशा हमलों के लिए एक खास समुदाय का इस्तेमाल करती है। ममता पश्चिम बंगाल में एक खतरनाक खेल खेल रही है।

बीजेपी नेता बोले- टीएमसी का अंत निकट

सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर हमलावर होते हुए बीजेपी ने सौमिक भट्टाचार्य ने कहा कि उनका इरादा साफ है कि वह इसे बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं, और इसी दिशा में काम कर रही हैं। बीजेपी और बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता उनकी योजनाओं में बाधा बन रहा है, इसीलिए वह हम पर हमला कर रही हैं। लोगों ने तय कर लिया है कि तृणमूल का अंत निकट है, और कोई भी हिंसा या ताकत उसे बचा नहीं सकती।

‘संदेह सबूत की जगह नहीं ले सकता’, सुप्रीम कोर्ट ने संदिग्ध गवाही के आधार पर हत्या के आरोपियों को किया बरी