भारत दौरे से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह दावा झूठा निकला जिसमें उन्होंने खुद को फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से के मुकाबले ‘नंबर वन’ बताया। ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए यह दावा किया था। उन्होंने ट्वीट किया कि फेसबुक चीफ मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रंप पहले नंबर पर हैं तो वहीं पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं। मैं अगले 2 हफ्ते के भीतर भारत दौरे पर हूं। मैं इस बारे में देख रहा हूं।’ गौरतलब है कि ट्रंप और उनकी पत्नी 24 और 25 फरवरी को भारत जाएंगे।
ट्रंप के इस दावे की हकीकत कुछ और है। फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के 44 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि ट्रंप के 26 मिलियन। बात करें दोनों के फेसबुक पेज पर कुल लाइक्स की तो इस मामले में भी ट्रंप काफी पीछे हैं। पीएम मोदी के फेसबुक पेज पर जितने लाइक्स हैं उसके आधे ही ट्रंप के पेज पर हैं।
ट्रंप के पेज पर 2 करोड़ 59 लाख 67 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं। वहीं पीएम के पेज पर 4 करोड़ 46 लाख 23 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं। बात करें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तो उनके फेसबुक पर 55 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बात करें ट्विटर की तो इसमें पीएम मोदी ट्रंप से पीछे हैं। ट्विटर पर पीएम के 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा फॉलोर्स हैं तो वहीं ट्रंप के 64.1 मिलियन (करीब 6.4 करोड़) फॉलोअर्स हैं।
ग्लोबल बिजनेस डाटा प्लेटफॉर्म Statistica के मुताबिक ट्रंप का फेसबुक 2019 के पॉपुलर पेज की सूची में टॉप 20 में भी शामिल नहीं था। फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली हस्ती पुर्तगात के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डों हैं। वहीं डांसर और सिंगर शकीरा, रैपर एमिनम, पॉप सिंगर रिहाना भी टॉप 20 में शामिल हैं।