जम्मू-कश्मीर में लॉक-डाउन जारी है। सातवें दिन भी कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लागू रहा। शनिवार को ईद-उल-अजहा के त्योहार को देखते हुए थोड़ी-बहुत ढील दी गई थी। लेकिन, छिटपुट हिंसा की खबरें मिलने के बाद प्रशासन ने दोबारा कर्फ्यू लागू कर दिया। पुलिस प्रशासन ने लोगों से तुरंत बाजार खाली करने का माइक पर घोषणा की और दुकानदारों को दुकानें बंद करने के लिए कह दिया।

रविवार को घाटी की जो तस्वीरें दिखाई दीं उसमें सुनी गलियां और इक्का-दुक्का सड़कों पर लोग दिखाई दिए। जबकि, चौक-चौराहों से लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए। ईद-उल-अजहा को देखते हुए कुछ व्यापारी अपने बकरे बचेने की कोशिश करते भी दिखाई दिए। पूरे दिन की गतिविधि आप इन तस्वीरों के माध्यम से देखिए—

श्रीनगर की सड़कों पर सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षाकर्मी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी भी है। (फोटो सोर्स: PTI)

श्रीनगर में कर्फ्यू लगने के बाद सभी दुकानें बंद हैं और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। बाहर सिर्फ सुरक्षाबलों का पहरा है। (फोटो सोर्स: पीटीआई)

सड़क किनारे बकरा बेचने की कोशिश करते स्थानीय व्यापारी। ईद-उल-अजहा के त्योहार को देखते हुए लोग फिर भी काम के मुताबिक खरीददारी जरूर कर ले रहे हैं। (फोटो सोर्स: पीटीआई)

बाजार बंद होने और लोगों के चलते अपना सामान समेट वापस घर लौटता रेहड़ी वाला। (फोटो सोर्स: पीटीआई)

सातवें दिन भी लगातार कर्फ्यू जारी होने से सड़कें सूनी हैं। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों का पहरा है। किसी भी अनहोनी को टालने के लिए सुरक्षा बल दिन रात सड़कों, गलियों और संवेदनशील जगहों पर गस्त लगा रहे हैं। (फोटो सोर्स: PTI)

पुंछ में धारा 144 में 6 घंटे की रिलैक्सेशन दी गई। इस दौरान लोग घर बाहर ईद-उल-अजहा की खरीददारी के लिए निकले। (फोटो क्रेडिट/ ANI ट्विटर हैंडल)