बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी को झटका लगा है, सीबीआई की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन जारी किया गया है। अधिकारी के अनुसार रविवार को सीबीआई अभिषेक बनर्जी के परिवार के सदस्यों को नोटिस देने के लिए दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पहुंची थी। जांच एजेंसी के अनुसार पूछताछ के नोटिस के साथ एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिसपर संपर्क करने के लिए आरोपियों को कहा गया है। सीबीआई की तरफ से अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर को भी नोटिस जारी किया गया है।
इधर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी पत्नी रुजिरा को सीबीआई द्वारा दिए गए नोटिस से पार्टी भयभीत होने वाली नहीं है। कोयला घोटाले के मामले में सीबीआई पहले से ही अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इससे पहले सीबीआई ने पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले विनय मिश्रा के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया था। कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन करवाए और कोयले की कीमत को कम कर के बेचा है।
हाल ही में सीबीआई की टीम ने ईस्टर्न कोल फील्ड के एक खदान से अवैध खनन के मामले और कोयला चोरी के केस में बंगाल के पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्धमान और कोलकाता में 13 स्थानों पर तलाशी ली थी।
घर पर मौजूद नहीं थी रुजिरा नरूला उर्फ रुजिरा बनर्जी: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला उर्फ रुजिरा बनर्जी को समन जारी करने के लिए जब अधिकारी उनके घर पहुंचे थे तो वो घर पर मौजूद नहीं थी। सीबीआई अधिकारियों को कहा गया है कि जब रुजिरा बनर्जी वापस घर पर आएगी तो फोन कर उन्हें सूचित कर दिया जाएगा। इधर अभिषेक बनर्जी के घर सीबीआई की टीम के पहुंचने के बाद से एक बार फिर बंगाल की राजनीति गर्म होने की संभावना है।
सीबीआई बनाम ममता बनर्जी: साल 2019 में जब शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने सीबीआई की टीम पहुंची थी तो बंगाल सरकार की तरफ से उन्हें थाने पर ही रोक दिया गया था। पूरे विवाद पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था जहां सीबीआई ने अपील कर मांग की थी कि राजीव कुमार पूछताछ के लिए सामने आएं।

