पश्चिम बंगाल विधासनसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल-बदल जारी है। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज तृणमूल कांग्रेस की विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। देबाश्री रॉय दक्षिण 24 परगना के रायदीधी से विधायक थी। उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही है।
हाल ही में देबाश्री रॉय ने कहा था कि वो तृणमूल कांग्रेस में नहीं रहना चाहती हैं, पार्टी में उनका अपमान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि फोन पर उन्हें टीएमसी समर्थकों की तरफ से धमकी भी दी जा रही है। देबाश्री रॉय ने कहा कि रायदीधी सी जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। जनता के साथ उनका सबंध बहुत मधुर है। बताते चलें कि हाल के दिनों में टीएमसी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दिया है।
कई सांसद और विधायक छोड़ चुके हैं टीएमसी: हाल के दिनों में कई सांसद और विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दिया है। सबसे पहले मुकुल रॉय ने बीजेपी में शामिल हुए थे जिसके बाद अनुपम हाजरा, सौमित्र खान भाजपा में शामिल हुए। कुछ ही दिन पहले राज्य सभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी का दामन थामा था।
टिकट बंटवारे के बाद कई ने छोड़ा साथ: 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने अपने 27 वर्तमान विधायकों का टिकट काट लिया है। जिससे नाराज कई विधायकों ने पार्टी छोड़ दिया, जबकि कई अन्य विधायक पहले से ही बीजेपी के संपर्क में रहे हैं।
गौरतलब है कि बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का मतदान 27 अप्रैल को होना है। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीट पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस ने 44 और लेफ्ट को 26 सीटों पर सफलता मिली थी। बीजेपी को महज तीन सीट मिली थी। हालांकि लोकसभा चुनाव 2109 में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था।