Indian Railway Fare Hike From Today: देशभर में रेल किराया आज शुक्रवार से बढ़ गया है। भारतीय रेल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 26 दिसंबर से रेल टिकट महंगी हो जाएगी, अब उसी कड़ी में नए रेट लागू हो चुके हैं। असल में साधारण किराए में 1 पैसे प्रति किमी. और मेल/एक्सप्रेस समेत एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी कर दी गई है। बड़ी बात यह है कि 215 किमी. तक के किराए में यात्रियों को कुछ राहत भी मिली है। वहां रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय रेल का तर्क है कि बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेल किराया बढ़ाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की ओर से नया टिकट फेयर स्ट्रक्चर घोषित किया गया है। इसके तहत ऑर्डिनरी क्लास में यदि कोई यात्री 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करता है, तो उस पर किसी भी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। यानी ऐसे यात्रियों के लिए रेल किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी की गई है। नए नियमों के मुताबिक, ऑर्डिनरी क्लास में प्रति किलोमीटर एक पैसा, जबकि मेल-एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे का इजाफा किया गया है। रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से उसे करीब 600 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है। नए किराया ढांचे के तहत, यदि कोई यात्री नॉन-एसी ट्रेन से 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे अपने टिकट पर 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।

अगर इस बढ़ोतरी को एक उदाहरण से समझें, तो वर्तमान में दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है और थर्ड एसी का किराया करीब 2,395 रुपये पड़ता है। लेकिन 26 दिसंबर 2025 के बाद, यदि कोई यात्री इसी रूट पर राजधानी ट्रेन से सफर करता है, तो प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी के चलते उसे अपने टिकट पर करीब 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-पटना से लेकर पटना-मुंबई रूट तक कितना किराया?